अरशद खान क्रिकेटर का जीवन परिचय ( Arshad Khan, cricketer, Biography, ipl, record, famely, Hight )

मध्य प्रदेश के गाँव गोपालगंज (सिवनी) के रहने वाले अरशद खान ने आईपीएल 2024 मे अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। 20 दिसंबर 1997 को पैदा हुए 26 वर्षीय युवा हर्फ़नमौला खिलाड़ी ने आईपीएल के मैच नंबर 64 मे शानदार प्रदर्सन से सबका ध्यान खींचा क्योंकि दिल्ली केपिटल के खिलाफ मैच मे लखनऊ की तरफ से खेलते हुए अरशद ने पहले ओवर मे विकेट लिया और नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्ध शतक भी जड़ डाला ।

अरशद खान
अरशद खान

अरशद आईपीएल 2022-23 मे मुंबई इंडियन की टीम का हिस्सा थे जिसमे उन्हे कुछ खास प्रदर्सन करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ जिसके बाद 2023 आईपीएल के बाद अरशद को टीम ने रिलीज कर दिया फिर आईपीएल ऑक्सन (मिनी ऑक्सन) मे लखनऊ सुपर जाइन्ट ने अरशद को अपनी टीम मे मात्र 20 लाख रुपए देकर शामिल कर लिया । आईपीएल 2024 के 64 वे मैच मे और लखनऊ सुपर जाइन्ट के 13 वे मैच मे अरशद खान ने पहला ओवर डालते हुए विकेट लिया और आखिरी मे आकार अर्ध शतकीय पारी खेली ।

Arshad Khan ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए तेज तर्रार 58* रन मात्र 33 गेंदों पर बनाए लेकिन और किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया और lsg को यह मैच हारना पड़ा , लखनऊ सुपर जाइन्ट मैच भले ही हर गई लेकिन अरशद ने सभी का दिल जीत लिया ।

अरशद खान का जीवन परिचय

पूरा नाममोहम्मद अरशद खान
प्रचलित नामअरशद खान
जन्म तिथि20 दिसंबर 1997
जन्म स्थानगोपालगंज, सिवनी ( मध्य प्रदेश )
उम्र26 वर्ष
ऊंचाई6 फुट 3 इंच
पिता का नामअशफाक़ खान
माता का नाम
निवास स्थानगोपालगंज सिवनी
नागरिकताभारतीय
धर्ममुस्लिम
शिक्षा
आजीविकाऑल राउंडर (बाये हाथ का तेज गेंदबाज और बल्लेबाज)
आईपीएल टीमलखनऊ सुपर जाइन्ट
मोहम्मद अरशद ख़ान के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिसमे उनके बारे मे रोचक जानकारी डाली गई है ।

शशांक सिंह का जीवन परिचय

अरशद खान का आईपीएल करियर बल्लेबाजी आँकड़े

वर्ष मैच रन बेस्ट स्कोर स्ट्राइक रेट औसत अर्ध शतक चौके छक्के
2023 61815*1209.0001
202438358*156.683.0165
कुल आईपीएल 910158*14833166
अभी तक केवल 9 आईपीएल मैच खेले है इस युवा खिलाड़ी ने जिसका बल्लेबाजी आंकड़ा दिया गया है ।

गेंदबाजी आँकड़े

वर्ष मैच विकेट इकोनमी बेस्ट गेंदबाजी औसत
20236513.413/3938
20243112.611/45103
कुल आईपीएल 9613.123/3948
अरशद बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी मे भी टीम के काम आता है जिसके चलते अभी तक 6 विकेट भी ले चुका है ।

अरशद खान का परिवार

अरशद के परिवार मे माता पिता के साथ साथ चार बहने है जो सभी अरशद से बड़ी है अरशद परिवार मे सबसे छोटा लाड़ला और सभी का चहीता है ।

अरशद खान के पिता का नाम?

अरशद के पिता जि का नाम मोहम्मद अशफाक़ खान है जो गोपालगंज सिवनी मध्य प्रदेश के निवासी है ।

अरशद के कोच का नाम क्या है ?

अरशद के कोच का नाम :- मोहम्मद अब्दुल कलाम खान है । [1]

Leave a Comment