WI VS PNG MATCH PITCH REPORT IN HINDI : प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच किसको करेगी फ़ेवर गेंदबाज या बल्लेबाजी?

WI VS PNG : ( वेस्ट इंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी )

स्थान :- प्रोविडेंस स्टेडियम

समय : रात 8:00 बजे से

पापुआ न्यू गिनी और वेस्ट इंडीज के बीच प्रोविडेन्स स्टेडियम मे होने वाले मैच को काफी दिलचस्प माना जा रहा है क्योंकि एक तरफ है पापुआ न्यू गिनी की टीम जो अंतराष्टीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना चाहती है तो दूसरी तरफ है टी 20 क्रिकेट की सबसे धुआँ धार टीम जो अपने सामने किसी भी विरोधी को टिकने नहीं देती और कभी कभी छोटी टीमों से भी हार जाती है क्योंकि वेस्ट इंडीज हमेशा अटेकिंग क्रिकेट खेलती है जिसके चलते कभी खुशी कभी गम वाली सिचवेसन बन जाती है ।

WI VS PNG MATCH PITCH REPORT IN HINDI
WI VS PNG MATCH PITCH REPORT IN HINDI

आज के मैच मे पिच का बड़ा भारी महत्व होने वाला है क्योंकि वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज केवल 5 वे गैर मे बल्लेबाजी करना पसंद करते है अगर पिच स्लो हुई या स्पिन को मदद मिली तो बल्लेबाजी की रीड टूट सकती है इस लिए आज के मैच की पिच पर खास रिपोर्ट और पिच के रँग रूप वर्ताव पर विशेष जानकारी साझा की जा रही है ।

प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना रिकार्ड

WI VS PNG

WI VS PNG पिच रिपोर्ट

आज का मैच बेहद शानदार होने वाला है क्योंकी एक तरफ टी 20 की सबसे धांसू टीम है तो दूसरी तरफ तेजी से उभरती हुई पापुआ न्यू गिनी की टीम है जिसने अपनी काबिलियत के दम पर टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफ़ाई किया है, आज बेसक पलड़ा WI के पक्ष मे झुका है लेकिन T20 मैच मे रिकार्ड बनते और टूटते समय नहीं लगता और वेस्ट इंडीज के साथ अक्सर ऐसा होता रहता है ।

पिच का विश्लेषण

आज के मैच मे उपयोग होने वाली पिच बेहद शानदार नजर या रही है जिस पर बल्लेबाज अपनी प्रतिभा का जौहर बिखेरते नजर या सकते है । पिच बल्लेबाजी के साथ साथ तेज गेंदबाजी के लिए भी मददगार साबित हो सकती है क्योंकि पिच मे छोटी छोटी घाँस है जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी ।

आज के मैच मे कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

आज के मैच मे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग मौजूद रहेगी क्योंकि इस पिच का इतिहास भी इस बात की गवाही देता है की पिच से स्विंग मिलता है बस सही लाइन और लेंथ के साथ शुरुआत करनी पड़ेगी तभी स्विंग का लाभ उठाया जा सकता है ।

स्पिन के लिए भी कुछ मदद मिल सकती है खासकर दूसरी पारी मे गेंदबाजी करने बाली टीम के लिए । पिच मे बहुत अधिक स्पिन नहीं है लेकिन छोटा स ग्रिप भी रिसपिनर के लिए बड़ा फायदा दे सकता है ।

पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम के बल्लेबाजों को स्विंग से बचकर और संभालकर खेलना होगा क्योंकि अगर शुरुआत मे विकेट नहीं गवाये तो बीच के ओवर मे रन बनाए जा सकते है और बड़ा स्कोर दर्ज किया जा सकता है ।

पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम का स्कोर क्या हो सकता है?

इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम का स्कोर 180 के पार जा सकता है अगर बल्लेबाज किसी प्रकार स्विंग को संभाल ले नहीं तो स्कोर 140 पर भी लटक सकता है क्योंकि पिच मे गेंदबाजों के लिए भी मदद है जिसके चलते स्कोर मे बहुत अधिक स्थिरता की गुंजाइस कम है ।

अगर वेस्ट इंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो स्कोर 220 के आस पास जा सकता है क्योंकि WI के पावर हाउस बल्लेबाज किसी भी स्कोर को छोटा साबित करने का दम रखते है , पापुआ न्यू गिनी अगर पहले बल्लेबाजी करता है तो स्कोर 160 तक बना सकता है क्योंकि इसके आगे पहुचने की WI के गेंदबाज कभी भी अनुमति नहीं देंगे अगर कोई बहुत शानदार पारी नहीं आती ।

प्रोविडेंस स्टेडियम टी 20 रिकार्ड

आंकड़ों का प्रकार आंकड़ा
कुल मैच 11
सबसे बड़ा स्कोर 191
सबसे छोटा स्कोर 68
पहली पारी का औसत स्कोर 135.5
इस ग्राउन्ड पर हुए 11 टी 20 मैच के आँकड़े दिए गए है और अधिक जानकारी

PNG VS WI, PNG VS WI PITCH REPORT, TODAY MATCH, PITCH REPORT, WI VS PNG MATCH PITCH REPORT, WI VS PNG PITCH REPORT HINDI, TODAY MATCH PITCH REPORT, WI VS PNG PITCH REPORT IN HINDI.

Leave a Comment