PROVIDENCE STADIUM GUYANA T20 RECORD, HINDI : गुयाना की पिच पर गेंदबाज करेंगे परेशान या बल्लेबाजों का होगा राज

जानेगे Providence Stadium Guyana T20 Records IN HINDI

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 संयुक्त रूप से अमेरिका और वेस्ट इंडीज मे आयोजित किया जा रहा है, जिसके कुछ मैच प्राविडन्स स्टेडियम गुयाना मे खेले जाएंगे जिसके लिए गुयाना स्टेडियम के बारे मे और यहाँ पर खेले गए टी 20 रिकार्ड के बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से साझा की जाएगी जो आपके क्रिकेट ज्ञान को और बेहतर बनाने मे महत्वपूर्ण साबित हो सकती है । गुयाना स्टेडियम का सबसे बड़ा स्कोर और सबसे छोटे स्कोर मे बहुत बड़ा अंतर है जिसको बारीकी से समझने का प्रयास करेंगे ।

Providence Stadium Guyana T20 Records
Providence Stadium Guyana T20 Records

Providence Stadium Guyana West indies

प्रोविडेंस स्टेडियम या गुयाना नेशनल स्टेडियम को 2007 वर्ल्ड कप के लिए बनाया गया था जिसमे सुपर आठ के मुकाबले खेले गए और तब से यह स्टेडियम क्रिकेट के लिए समर्पित है और बड़े बड़े मैच और टीमों की मेजबानी कर रहा है । 2007 वर्ल्ड कप के दौरान सुपर8 के छह मैच इस स्टेडियम मे खेले गए लसिथ मलिंगा ने सबसे पहले 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया है इस ग्राउन्ड पर । इस स्टेडियम की स्थानपना 2006 मे की जा चुकी थी लेकिन इंटर्नेसनल क्रिकेट 2007 मे घोसित किया गया ।

Providence Stadium Guyana T20 Records

आंकड़ों का प्रकारआंकड़ा
स्टेडियम की स्थापना2006
दर्शकों के लिए बैठने की क्षमता15000
कुल मैच11
सबसे बड़ा स्कोर191
सबसे छोटा स्कोर68
पहली पारी का औसत स्कोर135.5
दूसरी पारी का औसत स्कोर118.5
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत3
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत7
सबसे बड़ी सफल रन चेस169
चौके131
छक्के96
100 से 149 का स्कोर बनाया गया2
150 से 199 का स्कोर बनाया गया11
200 से 249 का स्कोर बनाया गया0
गुयाना स्टेडियम मे खेले गए कुल 11 मैच मे से केवल 9 मैच के परिणाम निकल पाए बाकी मैच पूर्ण नहीं हो पाए । कुछ मैच कम ओवर के हुए वर्षा के कारण और उनमे 5-5 ओवर या 6-6 ओवर के मैच हुए जिनमे 100 से कम के स्कोर बने और अधिक बार दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की ।

ग्रैंड प्रेरी (Grand Prairie Stadium) टी 20 रिकार्ड

Providence Stadium Guyana मे होने वाले वर्ल्ड कप 2024 के मैचो की सूची

मैच नंबरदिनांकसमयटीमे
दूसरा मैच2 जून 202402:30 बजेवेस्ट इंडीज बनाम पापुआ न्यू गिन्नी
सातवा मैच4 जून 202412:30 बजेअफगानिस्तान बनाम युगांडा
नौवा मैच6 जून 202411:30 बजेपापुआ न्यू गिन्नी बनाम युगांडा
चौदहवा मैच8 जून 202411:30 बजेन्यूजिलेंड बनाम अफगानिस्तान
अठारहवा मैच 9 जून 202412:30 बजे वेस्ट इंडीज बनाम युगांडा
सेमी फाइनल 27 जून 202402:30 बजे TBC बनाम TBC
सभी मैचों का समय अमेरिकन टाइम जॉन के अनुशार दिया गया है (-04:00 UTC) जबकि भारत का समय जोन (05:00 UTC) है ।

Providence Stadium Guyana Pitch Report Hindi

प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना की पिच रिपोर्ट

प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना की पिच रिपोर्ट पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों हमेशा अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है क्योंकि पिच सपार्ट नहीं होती जिस पर केवल बल्लेबाज हल्ला बोल करें और बहुत बड़े बड़े स्कोर बना डालें । गुयाना की पिच पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम के लिए और भी मुस्किल होती है क्योंकि शुरुआत मे स्विंग देखने मिलती है और बीच के ओवर मे पिच धीरे धीरे टूटने लगती है और स्लो होने के साथ स्पिन के लिए मदद करने लगती है ।

तेज गति के गेंदबाज जो गति मे मिश्रण करते है उनके लिए पिच से हमेशा मदद मिलती रहती है। दूसरी पारी मे गेंदबाजी करने वाली टीम के तेज गेंदबाजों को स्विंग का अधिक सहारा नहीं मिलता पहली पारी मे गेंद अधिक स्विंग करती है जिसके चलते पहली पारी मे बहुत बड़ा स्कोर बना पाना आसान नहीं और दूसरी पारी मे बल्लेबाज स्कोर का पीछा आसानी से करते हुए देखे जाते है । Providence Stadium Guyana की पिच रिपोर्ट कैसी लगि जरूर बताए ।

Leave a Comment