Grand Prairie Stadium, T20, Record, United States

Grand Prairie Stadium (ग्रांड प्रेरी स्टेडियम) टी 20 रिकार्ड की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दि गई है जिसमे आप जान पाएंगे सबसे बड़ा स्कोर, सबसे छोटा स्कोर, पहली पारी का औसत स्कोर और ग्राउन्ड के बारे मे पूरी जानकारी जो आपके क्रिकेट नॉलेज के लिए उपयोगी साबित हो सकती है ।

Grand Prairie Stadium
Grand Prairie Stadium

Grand Prairie Stadium United States

ग्रांड प्रेरी स्टेडियम संयुक्तराष्ट्र अमेरिका मे स्थित क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच का आयोजन किया जा रहा है । इस मैच के बाद तीन और मैच भी इस ग्राउन्ड पर खेले जाएंगे जिनका पूरा कार्यक्रम दिया गए है । ग्रांड प्रेरी स्टेडियम 2008 मे बनाया गया था जो बेसबॉल के लिए समर्पित था 2020 मे पहली बार यहाँ पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया और 2022 मे पूरी तरह से इस ग्राउन्ड को क्रिकेट स्टेडियम बना दिया गया ।

Grand Prairie Stadium T20 Record

आंकड़ों का प्रकार आंकड़ा
स्टेडियम की स्थापना (2008 बेसबॉल पार्क)2022
दर्शकों के लिए बैठने की क्षमता 15000
कुल मैच 20
सबसे बड़ा स्कोर 212
सबसे छोटा स्कोर 50
पहली पारी का औसत स्कोर 159
दूसरी पारी का औसत स्कोर 121
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 9
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत 11
सबसे बड़ी सफल रन चेस 184
चौके 448
छक्के281
100 से 149 का स्कोर बनाया गया 16
150 से 199 का स्कोर बनाया गया 22
200 से 249 का स्कोर बनाया गया 1
ग्रेंड प्रेरी स्टेडियम मे सबसे अधिक रन बनाने बाले बल्लेबाज निकोलस पूरन है जिन्होंने 1 शतक और दो अर्ध शतक के दम पर 348 रन बनाए है मात्र 7 पारियों मे, इस दौरान पूरन का स्ट्राइकरेट 170+ का रहा है ।

ग्रेंड प्रेरी स्टेडियम मे ट्रेंट बोल्ट सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे है जिन्होंने 7 पारियों मे 20 विकेट चटकाए है चार बार 3 या उससे अधिक विकेट भी लिए ।

Grand Prairie Stadium मे होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच

मैच नंबर दिनांक समय टीमे
पहला मैच 2 जून 2024 12:30 बजे संयुक्तराष्ट्र अमेरिका बनाम कनाडा
सातवा मैच 4 जून 2024 3:30 बजे निदरलेंड बनाम नेपाल
ग्यारहवा मैच 6 जून 2024 3:30 बजे संयुक्तराष्ट्र अमेरिका बनाम पाकिस्तान
पन्द्रहवा मैच 8 जून 2024 12:30 बजे श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
ग्रांड प्रेरी स्टेडियम मे टी 20 वर्ल्ड कप के कुल 4 मैच खेले जाएंगे जिसका पहला मैच टूर्नामेंट का भी पहला मैच होगा जो 2 जून को खेला जाएगा । टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैच अमेरिका के समय अनुशार दिन मे खेले जाएंगे ।

Grand Prairie स्टेडियम पिच रिपोर्ट

ग्रांड प्रेरी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए बराबर अवसर प्रदान करती है बहुत बड़े बड़े स्कोर भी बनते और स्कोर को सुरक्षित भी कर लिया जाता है छोटे स्कोर को सुरक्षित कर पाना बहुत मुस्किल होता है लेकिन पहली पारी मे 200 से ऊपर का स्कोर केवल एक ही बार बना है जिससे अंदाजा लग जाता है पिच मे रन है लेकिन आसानी से बड़ा स्कोर कर पाना कठिन है । Grand Prairie Stadium

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

पिच की विशेषता

पिच मे गेंदबाजों के लिए स्विंग है जिसका लाभ तेज गेंदबाज अपनी स्विंग कराने की काबिलियत से उठा सकते है पिच धीरे धीरे स्लो होता जाता है जिसके चलते स्पिन भी खेल मे या जाती है खास कर मैच की दूसरी पारी मे स्पिन गेंदबाजों का कद बाद जाता है जब पिच टूटने लगती है बहुत बड़ा टर्न नहीं होता लेकिन बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए पर्याप्त ग्रिप मिलती है जिसका फायदा स्पिन गेंदबाज उठा सकते है । Grand Prairie Stadium

पहली पारी मे कितना स्कोर बनता है ?

पहली पारी मे औसतन स्कोर 159 के आस पास रहता है जो अच्छा कहा जा सकता है पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है साथ मे गेंदबाज भी मैच मे बने रहते है जिसके चलते स्कोर अक्सर 150 से 190 के बीच बनते हुए देखे जाते रहे है लेकिन जब धाकड़ और धुरंदर बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आएंगे तो 200 के ऊपर का स्कोर भी देखने मिलेगा । लेकिन अभी तक के रिकार्ड और पिच कन्डीसन के अनुसार 180 का स्कोर आदर्श माना जाएगा।

Leave a Comment