RCB VS DC PITCH REPORT IN HINDI : रॉयल चेलेंजर बेंगलोर बनाम दिल्ली केपिटल
स्थान :- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (समय 12 मई 2024 सायं 7:30 बजे)
आज का दूसरा मैच बेंगलोर और दिल्ली के बीच खेला जाना है जिसके रोमांचक होने की फुल गारंटी है क्योंकि प्ले ऑफ की दोड़ और भी रोमांचक होती जा रही लड़ाई तीसरे और चौथे स्थान की है और दोनों टीमे अपनी दावेदारी को और मजबूत करना चाहती है । दिल्ली 12 मे से 6 मैच जीत चुकी है और टॉप चार मे जैसे ही कोई टीम चूक करती है अपनी जगह बना सकती है फिलहाल दिल्ली 5 वे स्थान पर बनी हुई है । RCB VS DC PITCH REPORT IN HINDI
RCB के पास 12 मैच मे 10 अंक है और इन्साइट चांस के लिए तैयारी मे जूते हुए है पिछले कुछ मैच शानदार रहे है अगर कोई टीम चूक करती है तो चौथे स्थान की दावेदारी करने की फिराक मे RCB भी होगी । अभी रॉयल चेलेंजर बेंगलोर 10 अंक के साथ 7 वे स्थान पर है बचे हुए दोनों मैच जीतकर ही कुछ होने की उम्मीद कर सकती है । आज का मैच धांसू और रोमांचक होने जा रहा है दोनों टीम अपनी जान लगा देंगी । RCB VS DC PITCH REPORT IN HINDI
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल रिकार्ड
आंकड़ों का प्रकार | आंकड़ा |
---|---|
कुल मैच | 84 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 37 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत | 47 |
सबसे बड़ा स्कोर | 287 |
सबसे छोटा स्कोर | 82 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 202 |
पिच रिपोर्ट ( RCB VS DC PITCH REPORT IN HINDI )
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजी पिच के लिए जाना जाता है और इस वर्ष भी कुछ इसी तरह के नज़ारे देखने मिले है जहां SRH की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन ठोक डाले थे जो आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बना चुका है । RCB VS DC PITCH REPORT IN HINDI
शुरुआत मे स्विंग कुछ खास होती नहीं है पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती नहीं है लेकिन नई गेंद थोड़ी सी हरकत कर सकती है लेकिन बहुत अधिक मदद की उम्मीद नहीं होती ।
स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद मिलती है अच्छे स्पिनर पिच से लाभ ले सकते है और विकेट निकाल सकते है लेकिन छोटी बॉउन्ड्री कारण मिस हिट भी छक्के मे तब्दील हो जाता है जिसके कारण स्पिनर गेंदबाज भी बड़ा असर नहीं छोड़ पाते ।
आज के मैच मे कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
आज के मैच मे शुरुआती स्विंग हो सकता है क्योंकि रात का मैच है जिसमे स्विंग मिलना बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन कुछ ही ओवर जब तक गेंद नई होगी, उसके बाद बल्लेबाजों की पार्टी शुरू हो जाएगी जब तक कोई स्पिनर बहुत अच्छी लाइन लेंथ से कुछ विकेट नहीं निकलता ।
स्पिन के लिए हमेशा मदद रहती है लेकिन छोटी सीमा रेखा के कारण स्पिन भी बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाते और बल्लेबाजों की पार्टी पूरी रात चलती रहती है गेंदबाज पानी पीते नजर आते है ।
पहली पारी का स्कोर क्या हो सकता है ?
पहली पारी का औसत स्कोर 202 है लेकिन जीतने के लिए औसत स्कोर 209 है इस लिए पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम को कम से कम 230 रन जरूर बनाने होंगे तभी जीतने की उम्मीद की जाएगी नहीं तो इस पिच पर दूसरी पारी मे बड़े से बड़े स्कोर भी चेस हो जाते है ।
आज के मैच मे पहली पारी का स्कोर 210 से ऊपर हो सकता है । RCB VS DC PITCH REPORT IN HINDI