CSK VS RR PITCH REPORT IN HINDI : चेन्नई सुपर किंग बनाम राजस्थान रॉयल
स्थान :- एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई ( 12 मई 2024 दोपहर 3:30 बजे )
चेन्नई और राजस्थान का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अब प्ले ऑफ ए जगह पक्की करने के लिए चेन्नई को बचे हुए दोनों मैच जितना बहुत जरूरी है, वहीं राजस्थान के लिए भी मैच जितना उतना ही जरूरी है जितना चेन्नई को, क्योंकि राजस्थान यदि बचे हुए दोनों मैच मे से एक भी नहीं जीत पाता तो टॉप दो मे नहीं रहेंगे और जो पहली दो टीमों को फायदा मिलता है फाइनल मे पहुचने का वह नहीं मिल पाएगा ।
राजस्थान ने 8 मैच जीते है और अंक तालिका मे टॉप दो मे है चेन्नई चौथे स्थान को मजबूती से पकड़ने की कोशिस कर रही है लेकिन बार बार फिसल भी जाती है आज का मैच जितना बहुत जरूरी है तभी आगे आपकी टीम प्ले ऑफ मे रहेगी नहीं तो RCB और LSG के साथ साथ GT भी नजर लगाए बेठी है अगर कोई भी चूक हुई टि कोई भी लपक लेगा । इस लिए आज का मैच काफी रोचक और रोमांचक होने की उम्मीद पूरी उम्मीद है । CSK VS RR PITCH REPORT IN HINDI
एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई आईपीएल रिकार्ड
आंकड़ों का प्रकार | आंकड़ा |
---|---|
कुल मैच | 82 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 48 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत | 34 |
सबसे बड़ा स्कोर | 246 |
सबसे छोटा स्कोर | 70 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 163 |
चेन्नई ने 70 मैच इस ग्राउन्ड मे खेले है जिसमे से 49 मैच मे जीत भी हशील की है क्या चेन्नई आज जीत का अर्धशतक लगा सकती है ? CSK VS RR PITCH REPORT IN HINDI
राजस्थान ने 8 मैच खेले है जिनमे से केवल 2 बार ही जीत नशीब हुई है क्या चेन्नई को चेन्नई मे हरा सकती है राजस्थान की टीम देखना दिलचस्प होगा ? टेबल
पिच रिपोर्ट ( CSK VS RR PITCH REPORT IN HINDI )
चेन्नई की पिच स्पिन के लिए आदर्श मानी जाती रही है लेकी इस वर्ष बल्लेबाजों ने अपनी काबिलियत के दम पर स्पिन को अच्छी तरह से हेंडल किया है और बड़े रन भी बनाए है जिसके चलते रोमांचक मैच देखने मिले है आज भी उम्मीद कुछ इस प्रकार की होगी लेकिन साथ साथ कुछ और भी फेक्ट है जो इस मैच पर प्रभाव डालने वाले है ।
शुरुआती ओवर मे स्विंग गेंदबाजों को दोपहर के मैच मे मदद मिलने वाली है गेंद हवा के साथ हरकते करते हुए नजर आएगी । सुरुआती ओवर मे स्विंग गेंदबाजी अहम रोल निभा सकती है क्योंकि मैच दोपहर मे होने जा रहा । बीच के ओवर स्पिन के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले है क्योंकि लाल मिट्टी की पिच है जो धीरे धीरे स्लो होती जाती है और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है ।
इस साल पिच को थोड़ा अलग तरीके से तैयार किया गया है जिसके कारण बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान रहा है पिच जल्दी टूटती नहीं जिसके चलते स्विंग तो मिलती है पर स्पिन के लिए खास मदद देखने नहीं मिल पाती जो बल्लेबाजों के लिए फायदे मंद हुआ है जिसके चलते दर्शक भी बड़े शॉर्ट और चौके छक्के खूब देखने मिले है टोटल पैसा बसूल मैच देखने मिले है । CSK VS RR PITCH REPORT IN HINDI
आज के मैच मे क्या होगा पिच का मिजाज?
शुरुआती ओवर मे स्विंग गेंदबाजी देखने मिल सकती है खास कर अगर बोल्ट की गेंदबाजी अगर पहली पारी मे आती है , चेन्नई के पास स्विंग गेंदबाजों की कमी है लेकिन पिच से मदद तो मिलेगी ।
आज के मैच मे स्पिन गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी सी मदद मिल सकती है पर बहुत अधिक विकेट स्पिन के नाम हो यह संभावना कम है आश्विन और चहल के साथ साथ मिशेल सेन्टनर भी पिच का लाभ ले सकते है ।
पहली पारी मे आज के मैच स्कोर क्या हो सकता है ?
आज पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम 180 रन के आस पास का स्कोर बना सकती है । CSK VS RR PITCH REPORT IN HINDI