SRH VS GT PITCH REPORT IN HINDI : क्या फिर बनेगा बड़ा स्कोर या फिर गेंदबाज करेंगे स्विंग और स्पिन से पलट बार जानेंगे पिच रिपोर्ट मे

SRH VS GT PITCH REPORT IN HINDI : सनराइजर्स हेदराबाद बनाम गुजरात टाइटन

स्थान :- राजीव गांधी इंटरनेसनल क्रिकेट स्टेडियम हेदराबाद ( 16 मई 2024 सायं 7:30 बजे )

गुजरात टाइटन के लिए प्ले ऑफ के दरवाजे बंद हो चुके है लेकिन हेदराबाद की पार्टी बिगाड़ने की पूरी उम्मीद है क्योंकि गुजरात का पिछला मैच वरिष के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया और GT की प्ले ऑफ मे पहुचने की उम्मीदें भी रद्द हो गई आज का मैच जीतकर गुजरात अपनी काबिलियत साबित करने का प्रयास जरूर करेगी और पिछले मैच के रद्द होने का बदला अपने आखिरी बचे मैच मे SRH से लेगी ।

राजीव गांधी इंटरनेसनल क्रिकेट स्टेडियम
SRH VS GT PITCH REPORT IN HINDI

गुजरात भले ही प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है लेकिन SRH अभी भी टॉप 4 मे है और आगे भी बने रहने के लिए और अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए SRH को जीतना बहुत जरूरी है । सनराइजर्स के पास है मौका टॉप दो मे पहुचने का क्योंकि 12 मैच मे 7 जीत के साथ अभी 14 अंक है लेकिन बचे हुए दोनों मैच जीतकर 18 अंक तक पहुच सकते है जिसके बाद टॉप दो मे रहने का फायदा भी उठा सकते है । SRH VS GT PITCH REPORT IN HINDI

राजीव गांधी इंटरनेसनल क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकार्ड

आंकड़ों का प्रकारआंकड़ा
कुल मैच77
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत34
पहले गेंदबजी करते हुए जीत42
सबसे बड़ा स्कोर277
सबसे छोटा स्कोर80
पहली पारी मे औसत स्कोर162.3
एक मैच का नतीजा सुपर ओवर मे निकला था, पहले गेंदबाजी करने बाली टीम अधिक मैच जीतने मे कामयाब रही है बड़े बड़े स्कोर बनते और सफल चेस होते देखे गए है ।

अरशद खान के बल्लेबाजी रिकार्ड और परिचय

पिच रिपोर्ट ( SRH VS GT PITCH REPORT IN HINDI )

SRH VS GT PITCH REPORT IN HINDI : राजीव गांधी अंतराष्टीय क्रिकेट स्टेडियम हेदराबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद शानदार मानी जाती है क्योंकि यहाँ पर बड़े बड़े स्कोर बनते और सफल चेस होते हुए देखे जाते है बड़े बड़े शॉर्ट लगते है उसके बाद भी गेंदबाजों को विकेट मिलते है ।

शुरुआती ओवर मे तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी सी मदद देखने मिल जाती है क्योंकि शुरुआत मे गेंद थोड़ा स्विंग करता है, लेकिन कुछ ओवर के बाद गेंदबाजों को पिच से मदद मिलना लगभग खत्म ही हो जाता है ।

बीच के ओवर मे स्पिन के लिए हल्का सा स्पिन देखा जा सकता है लेकिन बड़ा टर्न देखने अभी तक नहीं मिल है और नहीं बहुत अधिक उम्मीद की जा सकती है ।

पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार जानदार नजर आता है बल्लेबाजों को शुरुआत अच्छी मिल जाए उसके बाद बड़ा स्कोर बनाने से कोई भी नहीं रोक पाता क्योंकि पिच बिल्कुल सपार्ट हो जाती है जिस पर गेंदबाज बेबस नजर आते है केवल अच्छी लाइन लेंथ और गति मे मिश्रण ही गेंदबाजों को मैच मे बने रहने की राह बन सकता है ।

आज पहली पारी का स्कोर कितना बन सकता है ?

आज के मैच मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 के ऊपर का स्कोर बना सकती है क्योंकि इस पिच का औसत स्कोर ही 162 के ऊपर का है जिसके चलते छोटा स्कोर बनाना पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हित मे नहीं हो सकता । SRH VS GT PITCH REPORT IN HINDI

निष्कर्ष

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है गेंदबाजों को बहुत अच्छी गेंदबाजी करनी पड़ेगी तभी एक सही स्कोर तक बल्लेबाजों को रोक सकते है नहीं तो पिच से गेंदबाजों के लिए किसी प्रकार की मदद मिलती नहीं और बल्लेबाज इस पिच पर बल्लेबाजी का आनंद पूरे ह्रदय से लेते है और बड़े बड़े शॉर्ट खेल कर बड़े बड़े स्कोर बोर्ड पर लगा देते है और गेंदबाजों का इकॉनमी बिगाड़ डालते है । SRH VS GT PITCH REPORT IN HINDI

Leave a Comment