GT VS KKR PITCH REPORT IN HINDI : कौन बनेगा? नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का बाजीगर

GT VS KKR PITCH REPORT IN HINDI : गुजरात टाइटन बनाम कोलकाता नाइट राइडर

स्थान :- नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

आज का मैच गुजरात टाइटन के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के मैच मे अगर हार जाते है तो प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगे, यदि आज के मैच मे अच्छा प्रदर्सन किया और बड़े अंतर से जीत गए तो हो सकता है आगे किस्मत का दरवाजा खुल जाए और गुजरात चौथे स्थान का दबेदार बन जाए । बंद दरबाजा तभी खुलेगा जब बाकी बचे दोनों मैच गुजरात जीत जाता है इसके लिए आज का मैच बहुत महत्वपूर्ण और कठिन भी है क्योंकि KKR की टीम जिस फोम मे है उसको हरा पाना आसान नहीं होने वाला ।

GT VS KKR PITCH REPORT IN HINDI
GT VS KKR PITCH REPORT IN HINDI

कोलकाता के लिए भी है जीत जरूरी क्योंकि KKR अच्छी फोम मे है और आगे प्ले ऑफ के मुकाबले होने वाले है जिसके लिए लगातार जीत का अभ्यास करना जरूरी है तभी आपकी टीम टॉप दो मे रहेगी और आपको दो बार फाइनल मे पहुँचने का मौका मिलेगा और आप फाइनल खेलने के सबसे बड़े दबेदार बन सकते है । GT VS KKR PITCH REPORT IN HINDI

नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल रिकार्ड

आज का मैच KKR बनाम GT के बीच होने वाला है जो गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे सायं 7:30 बजे से शुरू होगा जिस पिच पर यह मुकाबला होने वाला है उसके बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और पिछले मुकाबलों से जुड़े रिकार्ड देखते है जिससे पता चल सके किस प्रकार की पिच है और क्या स्कोर हो सकता है ।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल रिकार्ड

आंकड़ों का प्रकार आंकड़ा
कुल मैच 33
सबसे बड़ा स्कोर 233
सबसे छोटा स्कोर 89
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 15
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत 18
पहली पारी का औसत स्कोर 173
सबसे बड़ी सफल रन चेस 205
शुभमन गिल ने सबसे अधिक रन बनाए है नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे और सबसे अधिक विकेट मिले है मोहित शर्मा के लिए क्योंकि गुजरात का होम ग्राउन्ड है और सबसे अधिक मैच भी गुजरात की टीम ने यहाँ पर खेले है जिसके कारण गुजरात के खिलाड़ियों का प्रदर्सन अच्छा रहा है ।

आईपीएल 2024 के 6 मैच गुजरात टाइटन की टीम ने यहाँ पर खेले है जिसमे 3 मे जीत और 3 मे हार का सामना करना पड़ा है ।

पिच रिपोर्ट (GT VS KKR PITCH REPORT IN HINDI)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का कैसा रहेगा हाल( GT VS KKR PITCH REPORT IN HINDI ) आज के मैच के लिए जानेंगे पिच रिपोर्ट के माध्यम से जानते है क्या कहती है आज के मैच की पिच रिपोर्ट यह मैच उसी पिच पर खेला जाना है जो बिल्कुल पिछले मैच की पिच के जैसी ही प्रतीत होती है जिस पर गुजरात बनाम चेन्नई मैच हुआ था जिसमे गिल और साई सूदर्सन ने शानदार शतक बनाए और 231 रन का बड़ा स्कोर दर्ज किया था । आज के मैच की पिच उसी के जैसी है और उम्मीद भी की जा रही है यह भी हाई स्कोर बाला मैच होगा । GT VS KKR PITCH REPORT IN HINDI

नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे 11 पिच है जिस पर मैच खेला जा सकता है लेकिन आईपीएल मे केवल अभी चार ही पिच उपयोग की गई है जिन पर मैच खेले गए है उन सभी पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अलग अलग बर्ताव देखने को मिला है । काली मिट्टी की पिच पर स्विंग देखने मिला है और लाल मिट्टी की पिच पर स्पिन का जलवा रहा है लेकिन दोनों ही प्रकार की पिचों पर बल्लेबाजी करना आसान इस लिए भी नहीं रहा क्योंकि सीमा रेखा बाकी ग्राउन्ड की तुलना मे बहुत बड़ी है जिसके चलते छक्के आसानी से नहीं लगते ।

आज के मैच मे कितना होगा पहली पारी का स्कोर ?

GT VS KKR PITCH REPORT IN HINDI आज के मैच मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 180 के ऊपर होगा क्योंकि यह मैच दो अच्छी टीमों के बीच है दोनों पिछले मैच मे जीत कर या रही है दोनों के मनोबल बड़े हुए है जिसके चले बड़े स्कोर बाला मैच देखने मिल सकता है ।

Leave a Comment