Narendra Modi Stadium IPL Matches :- आईपीएल 2024 के सबसे अधिक मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात में खेले जाएंगे, जिसकी जानकारी आपको आगे दी जा रही है । नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसके लिए मददगार साबित होगी विस्तार से चर्चा करेंगे और जानेंगे क्या होने बाला है पिच का मिजाज । सबसे पहले चर्चा होगी कितने आईपीएल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले है वर्ष 2024 के सीजन में चलिए शुरुआत करते है ।
सूची 2024: Narendra Modi Stadium IPL Matches
आईपीएल 2024 के कितने मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेले जाएंगे?
तिथि | परिणाम | टीम 1 | टीम 2 | समय |
---|---|---|---|---|
24 मार्च, रविवार | GT ने 6 रनों से जीत हासिल की | गुजरात टाइटंस(GT) | मुंबई इंडियंस(MI) | – |
31 मार्च, रविवार | GT ने 7 विकेट से जीत दर्ज की | गुजरात टाइटंस(GT) | सनराइज़र्स हैदराबाद(SRH) | 3:30 बजे प्रातः |
4 अप्रैल, गुरुवार | PBKS ने 3 विकेट से जीत दर्ज की | गुजरात टाइटंस(GT) | पंजाब किंग्स(PBKS) | 7:30 बजे शाम |
17 अप्रैल, मंगलवार | DC ने 6 विकेट से जीत दर्ज की | गुजरात टाइटंस(GT) | दिल्ली कैपिटल्स(DC) | 7:30 बजे शाम |
28 अप्रैल, रविवार | RCB ने 9 विकेट से जीत दर्ज की | गुजरात टाइटंस(GT) | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) | 3:30 बजे प्रातः |
10 मई, शुक्रवार | GT ने 35 रन से जीत दर्ज की | गुजरात टाइटंस(GT) | चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) | 7:30 बजे शाम |
13 मई, सोमवार | – | गुजरात टाइटंस(GT) | कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) | 7:30 बजे शाम |
21 मई, मंगलवार | – | क्वालीफायर 1 | टीम 1 vs टीम 2 | 7:30 बजे शाम |
22 मई, बुधवार | – | इलिमिनेटर | टीम 3 vs टीम 4 | 7:30 बजे शाम |
Is Narendra Modi Stadium Batting Pitch
क्या नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल( बैटिंग पिच) है ?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच टी 20 मैच मे बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने का मौका जरूर देती है । ओडीआई मे आँकड़े अलग कहानी बया करते है क्योंकि ODI मे बहुत बड़े स्कोर बनते नहीं देखे जाते । लेकिन अगर बात 20 ओवर क्रिकेट की हो खासकर आईपीएल की तो पिच का रंग बिल्कुल ही अलग नजर आता है इसका एक कारण और भी है इस ग्राउन्ड मे लगभग 10 पिच है जो मैच के लिए उपयोग की जाती है । IPL मे जो पिच उपयोग होती है उन पर बड़े स्कोर बनते ही है ।
आईपीएल मे सबसे बड़ा स्कोर 233 रन
नरेंद्र मोदी स्टेडियम से जुड़े और रिकार्ड जानिए
Narendra Modi Stadium Batting or Bowling Pitch
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच किसको मदद करती है गेंदबाजी या बल्लेबाजी?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी पिच कहा जा सकता है क्योंकि इसके आकडे इसकी गवाही दे रहे है । अभी तक कुल 28 आईपीएल मैच खेले गए है और 45 अर्धशतक और 3 शतक लग चुके है, शुभमन गिल ने 13 पारियों में 700 रन बना डाले जिसमे 26 छक्के और 63 चौके सामील है । इन आंकड़ों से हम कह सकते है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है ।
Average 1st Innings Score at Narendra Modi Stadium
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहली पारी का औसत स्कोर क्या है ?
पहली पारी मे बड़े बड़े स्कोर बनते है जिसके चलते पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है, जो बहुत ज्यादा है जिसके जरिए समझा जा सकता है कि पिच बल्लेबाजी के लिए कितनी अनुकूल है और बल्लेबाज इसका खूब इस्तेमाल करते है । MATCH Narendra Modi Stadium IPL Matches की जानकारी कैसी लगि जरूर बताए ।