DC VS LSG PITCH REPORT IN HINDI : कौन जीतेगा दिल्ली का रण? गेंदबाज चकाएंगे विकेट या बल्लेबाज बरसायेंगे रन

DC VS LSG PITCH REPORT IN HINDI : दिल्ली केपिटल बनाम लखनऊ सुपर जाइन्ट

स्थान :- अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली (14 मई 2024 सायं 7:30 बजे)

दिल्ली केपिटल बनाम लखनऊ सुपर जाइन्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मे सायं 7 : 30 बजे से शुरू होगा यह मैच दिल्ली के लिए आखिरी उम्मीद बनाए रखने के लिए जितना जरूरी है जबकि लखनऊ के लिए अभी भी 16 अंकों तक पहुचकर प्ले ऑफ मे जगह बनाने के लिए जीतना बहुत जरूरी हो जाता है ।

DC VS LSG PITCH REPORT IN HINDI
DC VS LSG PITCH REPORT IN HINDI

आज अगर दिल्ली जीत जाती है तो दिल्ली के लिए रन रेट को बेहतर करना होगा और दूसरी टीमों के मैच के नतीजों का भी इंतजार करना होगा तभी चांस बन सकता है क्योंकि DC केवल 14 अंक तक ही पहुच सकती है जहा पहले ही CSK और SRH पहुच चुकी है इनके हारने और बहुत खराब हारने से ही दिल्ली के लिए आगे का रास्ता खुल सकता है ।

अगर LSG आज के मैच को जीता तो उसके पास मौका है 16 अंकों तक पहुचने का क्योंकि अगला मैच मई है जो सबसे नीचे विराजमान है उस मैच मे LSG फ़ेबरेट बनकर कर उतर सकती है लेकिन उसके पहले आज के मैच मे जीत जरूरी है । आज के मैच मे कैसा रहेगा पिच का मिजाज किसको मिलेगी मदद बल्लेबाज करेंगे प्रहार या फिर स्पिन करेगी पलट बार जानेंगे सब कुछ विस्तार से । DC VS LSG PITCH REPORT IN HINDI

अरुण जेटली स्टेडियम आईपीएल रिकार्ड

आंकड़ों का प्रकार आंकड़ा
कुल मैच 88
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 41
पहले गेंदबजी करते हुए जीत 47
सबसे बड़ा स्कोर 266
सबसे छोटा स्कोर 66
पहली पारी मे औसत स्कोर 166
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मे सबसे बड़ा स्कोर SRH के बलेबाजों ने बनाया था और सबसे छोटा स्कोर दिल के नाम दर्ज है । ये है दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का आईपीएल रिकार्ड । DC VS LSG PITCH REPORT IN HINDI

DC ने अरुण जेटली स्टेडियम मे 80 मैच खेले है जिसमे से केवल 35 मैच जीतने मे सफल रही है बाकी 45 मैच मे हार का सामना करना पड़ा है ।

ग्रांड प्रेरी स्टेडियम अमेरिका टी 20 रिकार्ड

पिच रिपोर्ट ( DC VS LSG PITCH REPORT IN HINDI )

DC बनाम LSG मैच की पिच रिपोर्ट :- अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है इसका सबसे बड़ा कारण यहां की छोटी सीमा रेखा है जिस पर सही से न कनेक्ट होने वाला शॉर्ट भी छक्का हो जाता है । दिल्ली की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई है जिसके चलते उछाल और गति दोनों पिच पर मौजूद है और साथ मे स्पिन के लिए ग्रिप और टर्न भी मिलता है ।

दिल्ली की पिच स्पिन के लिए मददगार है लेकिन छोटी सीमा रेखा के कारण बहुत अधिक प्रभाव स्पिनर नहीं डाल पाते और बल्लेबाज छोटी बॉउन्ड्री का खूब फायदा उठाते है और जमकर रन बनाते है लेकिन कभी कभी अति प्रयास करने के कारण बल्लेबाज अपना विकेट जल्दी खो देते है और गेंदबाजों को हाबी होने का मौका देते है नहीं तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए आदर्श है जिस पर बड़ा स्कोर बनाया जाना चाहिए लेकिन स्पिन को अच्छा खेलना पड़ेगा ।

आज के मैच मे कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए प्रेरित करती है इसके चलते बड़े स्कोर बनते है और चेस भी होते है आज भी कुछ इसी प्रकार की उम्मीद की जा रही है जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम 230 के आस पास का स्कोर बना सकती है क्योंकि इससे कम मे स्कोर का बचाव कर पाना बहुत कठिन होगा और मैच जितना बहुत मुस्किल ।

DC VS LSG PITCH REPORT IN HINDI, LSG VS DC PITCH REPORT IN HINDI, DC VS LSG PITCH REPORT HINDI, LSG VS DC PITCH REPORT HINDI, DC बनाम LSG, LSG बनाम DC, TODAY MATCH PITCH REPORT, ARUN JETLI STADIUM PITCH REPORT IN HIND, DC VS LSG PITCH REPORT IN HINDI .

Leave a Comment