RR VS PBKS PITCH REPORT IN HINDI : बरसापारा स्टेडियम मे किसकी होगी गूंज? गेंदबाजों के कहर या बल्लेबाजों के डर की

RR VS PBKS PITCH REPORT IN HINDI : राजस्थान रॉयल बनाम पंजाब किंग्स

स्थान :- बरसापारा स्टेडियम (15मई 2024 सायं 7:30 बजे )

आईपीएल 2024 मे अब प्ले ऑफ की रेस रोमांचक हो चुकी है ऐसे मे आज का मैच बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है जिसमे पंजाब की हार जीत मैने नहीं रखती लेकिन शुरुआत से ही सबसे उपर चल रही राजस्थान के प्ले ऑफ मे जगह पक्की करने मे अब तक सफल नहीं हो पाई है हालाकी RR की स्थिति अभी भी मजबूत है लेकिन जिस प्रकार से पिछले तीन मैच मे हार मिली है उसके कारण अभी भी संदेह की स्थिति बनी हुई है, अगर आज भी RR मैच हारती है तो आगे एक मैच और बाकी है वह जितना करो या मारो बाली स्थति मे या जाएगा ।

RR VS PBKS PITCH REPORT IN HINDI
RR VS PBKS PITCH REPORT IN HINDI

पंजाब किंग्स के लिए जीत हार मायने नहीं रखती क्योंकि प्ले ऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके है लेकिन RR की राहें मुस्किल जरूर कर सकते है और और सभी खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने का प्रयास जरूर करेंगे ताकि अगले साल होने वाले मेगा ऑक्सन मे उन्हे जमकर पैसा मिल सके । इन सभी कारणों को देखते हुए आज का मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है । इस महत्वपूर्ण मैच की पिच कैसी होगी बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगी अधिक सफलता जानेंगे पिच रिपोर्ट । RR VS PBKS PITCH REPORT IN HINDI

बरसापारा स्टेडियम आईपीएल रिकार्ड

आंकड़ों का प्रकारआंकड़ा
कुल मैच2
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत2
पहले गेंदबजी करते हुए जीत0
सबसे बड़ा स्कोर199
सबसे छोटा स्कोर142
पहली पारी मे औसत स्कोर198
केवल दो आईपीएल मैच हुए जिनमे पहली पारी के स्कोर 199 और 197 रन रहे है जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है पिच बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है । लेकिन कभी भी यह स्कोर चेस नहीं हुए ।

ग्रांड प्रेरि स्टेडियम अमेरिका टी 20 रिकार्ड

पिच रिपोर्ट (RR VS PBKS PITCH REPORT IN HINDI)

RR VS PBKS PITCH REPORT IN HINDI : बरसापार स्टेडियम असम गुवाहाटी मे स्थिति एक बहुत सुंदर क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी पिच बल्लेबाजों को खूब पसंद आती है । आईपीएल के केवल दो मैच ही इस स्टेडियम मे खेले गए है जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 और 197 के स्कोर बनाए गए और दोनों बार पहले बल्लेबाजी करने वाली रीम मैच जीतने मे सफल रही ।

पिच से शुरुआती ओवर मे स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन केवल दो तीन ओवर तक उसके बाद पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत आसान हो जाता है । ग्राउन्ड बहुत बड़ा नहीं लेकिन छक्के से अधिक चौके ही लगते देखे गए पिछले दोनों मैच के दौरान 24 छक्के और 70 चौके लगे है ।

दूसरी पारिओ मे पिच से स्पिन गेंदबाजों के लिए थोड़ी सी मदद मिल सकती है अगर ऑस नहीं पड़ती, अगर ऑस पड़ती है तो स्पिन गेंदबाजों के लिए कठिन होने वाला है । RR VS PBKS PITCH REPORT IN HINDI

आज के मैच मे पहले बलेबाजी करने बाली टीम कितना स्कोर बना सकती है ?

पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम का स्कोर 220 के आस पास हो सकता है । क्योंकि इस साल बलेबाजी की रफ्तार अलग तरीके से चली है हर टीम अपनी बल्लेबाजी को आक्रामक दिखा रही है जिसके चलते बड़े बड़े स्कोर बन रहे है साथ मे पिच भी बलेबाजी के लिए अनुकूल बनाए गए है ताकि दर्शकों का मनोरंजन भली भांति होता रहे ।

आज के मैच मे रियान पराग पर सबकी नज़रे होंगी क्योंकि पराग इस ग्राउन्ड मे बहुत क्रिकेट खेल चुके है और बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी मे भी इस पिच का लाभ उठा सकते है हालाकी पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए बहुत अधिक मदद देने वाली नहीं है । RR VS PBKS PITCH REPORT IN HINDI

Leave a Comment