मयंक यादव ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बनाया लखनऊ सुपर जॉइंट के बीच विशाखापत्तनम में हुए मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तेजतर्रार गेंद फेंकी जिसकी गति 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा थी जो आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद है । भारत के सबसे तेज गेंदबाज बनने की रह पर चल रहे है मयंक दमदार यादव ।
आज के मैच मे मयंक यादव का पहला सिकार बने ग्लेन मेक्सवेल
ग्लेन मेक्सवेल को मयंक यादव ने शॉर्ट बॉल पर शॉर्ट खेलते हुए गति से सदमा दे दिया क्योंकि मेक्सी जब तक पूरा शॉर्ट खेल पाते गेंद बल्ले से लगी और कैच सीधा निकोलस पूरन के हाथ मे थी । मेक्सवेल जैसे धुरंदर बल्लेबाज को मयंक यादव की गति ने चारों खाने चित्त कर दिया, मेक्सी भी दंग रह गए । मेक्सवेल को आउट करने के बाद दूसरा ओवर डाला और फिर से विकेट लिया इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज था सिकार ।
दूसरा सिकार बने केमरॉन ग्रीन यादव ने कर दिया बोल्ड
मयंक ने इस बार ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑल राउंडर केमरॉन ग्रीन को अपनी तेज गति बोल्ड कर दिया, गौर करने वाली बात यह थी ग्रीन डिफेंस कर रहे थे फिर भी स्पीड और लाइन इतनी घातक थी बल्ले को चकाती हुई ऑफ स्टाम्प को ले उडी बहुत ही शानदार द्रश्य था बल्लेबाज बस देखता रह गया ऑफ स्टाम्प गायब ।
मयंक का तीसरा सिकार बने रजत पाटीदार
मयंक दो विकेट लेने के बाद भी नहीं रुके इस बार रजत पातिदार जो 29 रन बना चुके थे उनको भी तेज गति की गेंद से चारों खाने चित्त कर दिया क्योंकि बड़ा शॉर्ट लगाने की कोशिश कर थे पाटिदार लेकिन शॉर्ट पूरा खेल पाते उससे पहले ही गेंद बल्ले पर लागि और कैच सीधा देवदत्त पादिकल के हाथों मे समा गया एक बार फिर तेज गति से बल्लेबाज मात खा गए ।
MAYANK YADAV का आज का स्पैल
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फएकी जिसकी गति 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा थी । आज के मैच मे मयंक ने डाले पूरे चार ओवर और मात्र 14 रन देकर 3 विकेट हासिल कर लिए अपनी तेज गति के साथ ।
मयंक यादव 3/14 (4)
सबसे तेज गेंद 156.7km/h
लखनऊ सुपर जाइन्ट ने रॉयल चेलेंजर बेंगलोर को 28 रन से हराया
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/5 का स्कोर बनाया ।
क्विंटन डी कॉक ने शानदार 81 रन बनाए मात्र 56 गेंदों पर । साथ मे निकोलस पूरन ने 21 गेंद पर धुआधार 40 रन की पारी खेली ।
Nicholas Pooran ने बनाया माहोल लगाए 5 शानदार छक्के
मेक्सवेल ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए RCB के लिए ।
रॉयल चेलेंजर बेंगलोर का स्कोर 153/10 (19.4) ।
RCB की तरफ से 13 गेंद पर 33 रन की धमाकेदार पारी खेली लेकीन इनके अलाबा कोई बड़ी पारी नहीं आई और आईपीएल 2024 मे ऑल आउट होने वाली पहली टीम बन गई RCB ।
मयंक ने 3 विकेट लिए, 2 विकेट नवीन उल हक ने लिए लखनऊ के लिए ।
मयंक यादव बने लगातार दूसरे मैच मे मेन ऑफ द मैच
मयंक अपने IPL केरियर का मात्र दूसरा मैच खेल रहे थे और आज का मेन ऑफ द मैच भी मयंक के नाम रहा । पहला मैच पंजाब के खिलाफ खेल था और वह मैच मयंक का आईपीएल डेब्यू मैच उसमे भी 3/27 (4) का प्रदर्सन करके मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत था ।
मयंक यादव की सबसे बड़ी ताकत है उनकी तेज रफ्तार जो 156.7KM/H तक जाती दिखाई दी जो हो सकता है आगे और भी बड़े , बहुत खास है ये खिलाड़ी भारत के लिए T20 वर्ल्ड कप के लिए चयन की घंटी बजा चुका है ।