DC VS KKR PITCH REPORT: विशाखा पटनम की इस पिच पर किसका चलेगा जादू, गेंदबाज या बल्लेबाजी?

DC VS KKR PITCH REPORT : – 3 अप्रैल 2024 सायं 7:30 बजे

स्थान :- ACA-VDCA International Cricket Stadium – Visakhapatnam

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाली है टक्कर डॉक्टर वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए बीडीसीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम विशाखापत्तनम के मैदान में दिल्ली और कोलकाता के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा, दिल्ली अपने तीन मुकाबले में से एक मुकाबला जीता है 2 में हार का सामना करना पड़ा है दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो मैच में से दोनों में जीत हासिल की है l

आज के मैच की ड्रीम 11 टीम

विशाखापत्तनम के इस मैदान में दोनों टीम जब आमने सामने होंगी तो मुकाबला कांटे का होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है । विशाखापत्तनम के इस शानदार मैदान पर पिच का हाल कैसा रहेगा, इस बारे में हम चर्चा करने वाले हैं और साथ ही जानेंगे कैसा रहा है इस पिच का रिकार्ड यहां पर कितने रन बनते हैं, गेंदबाज क्या कर सकते है कमाल हर पहलू पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी । DC VS KKR PITCH REPORT IN HINDI

DC VS KKR PITCH REPORT: विशाखा पटनम
DC VS KKR PITCH REPORT: विशाखा पटनम की इस पिच पर किसका चलेगा जादू

IPL 2024 अंक तालिका

विशाखा पटनम की इस पिच पर आईपीएल मैच के आँकड़े

कुल खेले गए मैच 14
पहले बलेबाज़ी, टीम जीत7
दूसरी, बलेबाज़ी टीम जीत7
टाई/कोई नतीजा नहीं0
औसत पहली पारी स्कोर160
औसत दूसरी पारी स्कोर135
सर्वोच्च स्कोर206/4 मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2016
सबसे कम स्कोर92/10 मुंबई इंडियंस बनाम एसआरएच, 2016
यह तालिका मैचों में पहली और दूसरी बलेबाज़ी के टीमों के प्रदर्शन के बारे में जानकारी प्रदान करता है, साथ ही औसत स्कोर और उच्चतम स्कोर और कम स्कोरों के बारे में।

कोलकाता नाइट राइडर बनाम दिल्ली केपिटल हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड मुकाबले की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल में कुल 31 बार भिड़ंत हो चुकी है जिसमें 16 मुकाबले में कोलकाता ने जीत दर्ज की जबकी दिल्ली केपिटल 15 मैचों में जीत हासिल कर सका यानि टक्कर बराबर की हिने वाली है ।

दिल्ली की टीम इस मैच को जीत कर 16-16 जीत की बराबरी करने की कोशिश करेगी, तो कोलकाता अपनी छोटी बड़त को बड़ा बनाने की कोशिश करेगी साथ ही टेबल में सबसे ऊपर पहुचने का भी मौका है kkr टीम के पास ।

कुल मैच 31
KKR16
DC15
अभी तक के मुकाबलों मे KKR की टीम एककिश साबित हुई है DC के सामने ।

आईपीएल 2024 फेयर प्ले अंक तालिका

विशाखापत्तनम स्टेडियम में आखिरी मैच

इस मैदान में पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग के बीच हुआ था जिसमें दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की थी और 191/5 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब मे चेन्नई केवल 171/6 रन ही बना सकी l इस मैच में दिल्ली की तरफ से मुकेश कुमार ने 3 और खलील अहमद ने दो विकेट लिए l चेन्नई के लिए दीपक चहर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया l

दिल्ली अपना पिछला मैच यही पर खेलके जीता है इसलिए दिल्ली के खिलाड़ियों को यहां की पिच के उछाल गति और स्विग के बारे में थोड़ा बहुत अनुभव होगा जो इस मैच में भी काम कर सकता है l DC VS KKR PITCH REPORT

आईपीएल 2024: DC VS KKR PITCH REPORT हिन्दी में

पिछला मैच चेन्नई और दिल्ली कैपिटल के बीच आईएसआई ग्राउंड में खेला गया जिसमें DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191/5 का लक्ष्य रखा था l जिसे दिल्ली की गेंदों ने सुरक्षित भी कर लिया और चेन्नई को मात्रा 171 रन पर सिमित कर दिया l

स्विंग मौजुद है शुरूआत के दो-तीन ओवर अच्छा स्विंग होता है, स्पिनरों के लिए भी थोड़ी मदद मिलती है लेकिन अधिक टर्न नहीं होता l

शुरुआत दो-तीन ओवर संभल के खेल के लिए जाए तो उसके बाद इस पेज पर बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है जो हमने पिछले मैच में भी देखा शुरुआत में विकेट गिरे उसके बाद में अच्छे रन बने l

आज के मैच में पहली पारी का स्कोर 180 से 210 के बीच रहने की उम्मीद है जिस तरह से पिछले मैच में पिच खेला है उस हिसाब से अगर शुरुआत के ओवर में संभल के बल्लेबाजी की जाए और विकेट हाथ में रहे तो अंतिम ओवर में स्कोर 200 के ऊपर भी जा सकता है l DC VS KKR PITCH REPORT IN HINDI

IPL MATCH

Leave a Comment