आज की पोस्ट में हम जानेंगे सभी आईपीएल टीमों के मालिक के नाम (ALL IPL TEAM OWNER) चेन्नई सुपर किंग्स से लेकर मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपर जैंट्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर तक सभी नई पुरानी टीमों के मालिक के नाम और उनके प्रोफेसन के बारे में पूरी जानकारी कौन सी टीम कब बनी और कितने बार मालिक बदले गए सब कुछ जानेंगे ।
IPL TEAM OWNER 2024 (2024 में आईपीएल टीमों के मालिक)
हमारे पास IPL 2024 की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है ? से संबंधित न्यू और अपडेट जानकारी उपलब्ध है जिसको हम आपके साथ साझा करने वाले है । हम आपको टीम के साथ मालिकों के नाम और उनके बारे में खास जानकारी देंगे, जो आपके आईपीएल के ज्ञान को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा पहले सभी टीमों के मालिकों के नाम की सूची देखेंगे और फिर एक एक टीम के मालिकों पर विस्तार से चर्चा करेंगे । ALL IPL TEAM OWNER NAMES IN HINDI
IPL TEAM OWNER 2024 LIST (आईपीएल टीमों के मालिकों के नामों की सूची)
सभी आईपीएल टीम मालिकों की पूरी सूची 2024
ALL IPL TEAM OWNER NAME
आईपीएल टीम का नाम | टीम के मालिक का नाम |
---|---|
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर | यूनाइटेड स्पिरट लिमिटेड |
पंजाब किंग्स | प्रीति जिंटा, मोहित बर्मन, नेस्स वडिआ और कारन पॉल |
लखनऊ सुपर जैंट्स | संजीव गोयनका, आरपीएसजी ग्रुप |
कोलकाता नाइट राइडर्स | शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता |
सनराइजर्स हेदराबाद | सन टीवी नेटवर्क |
मुंबई इंडियंस | रिलायंस इंडस्ट्रीज |
चेन्नई सुपर किंग्स | एन श्रीनिवासन |
गुजरात टाइटन्स | सीवीसी कैपिटल |
दिल्ली केपिटल्स | जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप |
राजस्थान रॉयल्स | मनोज बडले और लचलान मर्डोक |
RCB IPL TEAM OWNER (रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर टीम का मालिक कौन है ?)
यूनाइटेड स्पिरट लिमिटेड :- एक अंग्रेजी शराब निर्माता और विक्रेता कंपनी है जो मेकडोवेल्स के नाम से दुनिया भर में शराब विक्रय करती है । रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर का मालिक 2016 से पहले विजय माल्या हुआ करता था, जो सरकार का धन लूटकर विदेश भाग गया और आज की स्थिति में यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड कंपनी ही बेंगलोर टीम की मालिक है ।
PUNJAB IPL TEAM OWNER (पंजाब किंग्स टीम का मालिक कौन है ?)
प्रीति जिंटा, मोहित बर्मन, नेस्स वडिआ और कारन पॉल :- बॉलीवुड एक्टर्स प्रीति जिंटा और उनके साथी हिस्सेदार मोहित बर्मन, नेस्स वडिआ और कारन पॉल सभी लोग टीम का मालिकाना हक रखते है लेकिन टीम की अधिकतर जिम्मेदारिया प्रीति जिंटा निभाती दिखाई देती है । सभी को पता होगा प्रीति एक बहुत ही लोकप्रिय एक्ट्रेस है जिन्हे सभी भारतीय मूवी दर्शक पसंद करते है ।
LSG IPL TEAM OWNER (लखनऊ सुपर जैंट्स टीम का मालिक कौन है ?)
संजीव गोयनका, आरपीएसजी ग्रुप :- यह कंपनी भारत के राज्य पश्चिम बंगाल को बिजली आपूर्ति करती है । ताप विद्धुत का निर्माण और सप्लाई का काम करने वाली कंपनी ने लखनऊ सुपर जैंट्स की कमान अपने हाथ में ले रखी है लखनऊ केवल पिछले दो सीजन से ही आईपीएल खेल रही है । मुख्य संचालक डॉ संजीव गोयनका जी है ।
KKR IPL TEAM OWNER (कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मालिक कौन है ?)
शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता :- कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक है शाहरुख खान , जूही चावला और जय मेहता । शाहरुख खान और जूही चावला दोनों ही भारतीय सिनेमा के चमकते हुए सितारे है जिन्हे परिचय कराने की जरूरत नहीं है । कोलकाता टीम के अधिकतर फेसले जूही चावला के लिए लेने होते है और ब्रांडिंग की जिम्मेदारी शाहरुख उठाते है ।
OWNER OF SRH IPL TEAM (संराइजर्स हेदराबाद टीम का मालिक कौन है ?)
हैदराबाद का मालिक कौन है?
सन टी.वी. नेटवर्क:- सनराइजर्स हेदराबाद टीम का मालिकाना हक सन टीवी के पास है जो की टीवी चेनल्स का संचालन करती है , सनराइजर्स टीम के सारे फैसले कलानिधि मारन लेतीं है जो सन टीवी की मालकिन भी है । अधिकतर मौकों पर कलानिधि मारन अपनी टीम के साथ खड़ी दिखाई देती है । ALL IPL TEAM OWNER
MI IPL TEAM OWNER (मुंबई इंडियंस टीम का मालिक कौन है ?)
रिलायंस इंडस्ट्रीज :- रिलायंस ग्रुप किसी परिचय का मुहताज नहीं खास कर 2014 के बाद से जब से रिलायंस जिओ की शुरुआत हुई है तब से भारत का बच्चा बच्चा रिलायंस जीओ और मुकेश अंबानी के बारे में जानने लगा है । मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे अमीर टीम मानी जाती है । मुंबई के सभी फैसले मुकेश अंबानी की प्रिय पत्नी नीता अंबानी लेती है और टीम के लिए हर संभव सपोर्ट करती है जिसके चलते टीम ने 5 बार आईपीएल खिताब जीतने में सफलता प्राप्त की है ।
CSK IPL TEAM OWNER (चेन्नई सुपर किंग्स टीम का मालिक कौन है ?)
एन श्रीनिवासन :- चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक के तौर पर एन श्रीनिवासन का नाम आता है , पूर्व मे इंडिया सिमेन्ट के नाम से चेन्नई का पालन पोषण किया जाता था लेकिन 2016 के आस पास जब मैच फिक्सिंग का पर्दाफास हुआ और टीम चेन्नई पर प्रतिबंध लगाया गया उसके बाद से अब तक एन श्रीनिवासन जी के नाम से टीम की सभी गति विधियां सम्पन्न होती है ।
GT IPL TEAM OWNER (गुजरात टाइटन्स टीम का मालिक कौन है ?)
सीवीसी कैपिटल :- लग्ज़मबर्ग की एक कंपनी है, जो इन्वेस्टमेंट के फील्ड में डील करती है। 1981 में बना ये ग्रुप दुनिया के कई खेलों में इन्वेस्टमेंट कर चुका है और अब आईपीएल में भी अपनी टीम खरीद चुका है और पहले सीजन आईपीएल खिताब भी जीत चुका है । गुजरात टाइटन्स एक सफल टीम बनकर उभरी है । CVC पिटल्स के मालिक स्टीव कोल्ट्स, डोनाल्ड मैकेंज़ी, रोली वैन रैपार्ड है ।
DC IPL TEAM OWNER NAME (दिल्ली केपिटल्स टीम का मालिक कौन है ?)
जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप :- जीएमआर समूह (GMR Group) भारत में अधोसंरचना विकास की प्रमुख कम्पनी है । जो आईपीएल में दिल्ली कपिटल्स का मालिकाना हक रखती है। यह समूह हवाई अड्डों का निर्माण, ऊर्जा, सड़क, कृषि एवं उड्ड्यन क्षेत्र में सक्रिय है। जिसने बनाई है , दिल्ली की टीम आईपीएल की सबसे बेकार टीमों की लिस्ट में सामिल है जो आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्सन नहीं कर पाई । पार्थ जिंदल मुख्य संचालक की भूमिका निभा रहे है ।
RR IPL TEAM OWNER (राजस्थान रॉयल्स टीम का मालिक कौन है ?)
RAJASTHAN ROYALS IPL TEAM OWNER NAME
मनोज बडले और लचलान मर्डोक :- राजस्थान रॉयल्स सबसे पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम है जिसने आईपीएल 2008 का खिताब जीता था उसके बाद एक भी खिताब जीतने में सफल नहीं रही लेकिन कइ बार शानदार प्रदर्सन किया है । मनोज बडले और लचलन मरडोक राजस्थान टीम का संचालन करते है ।
आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों की लिस्ट
निष्कर्ष
आज हमने ALL IPL TEAM OWNER (सभी आईपीएल टीमों के मालिक ) के नाम जानने का प्रयास किया जो सभी टीमों का संचालन करते है और आईपीएल मालिक जो बताए जाते है और जो वास्तविक है उनका सभी को पता नहीं चल सकता हम केवल जो ऑफिसियल घोषित किए गए मालिक है उन्ही को सही मानकर चलते है , हमे अंदर की बात से कोई लेना देना नहीं हम केवल सामान्य जानकारी के लिए पोस्ट लिखते है । ALL IPL TEAM OWNER NAME की जानकारी कैसी लागि अपनी राय जरूर दें ।
FAQ
आईपीएल कौन चलाता है?
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड )
आईपीएल का सबसे महंगा प्लेयर कौन है?
मिशेल स्टार्क (24.75 करोड़)
भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विदेशी खिलाड़ी कौन है?
एबी डी विलियर्स , क्रिस गेल , आन्द्रे रसल
चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक का नाम क्या है ?
एन श्रीनिवासन
गुजरात टाइटन्स टीम का मालिक कौन है ?
स्टीव कोल्ट्स, डोनाल्ड मैकेंज़ी, रोली वैन रैपार्ड