GT VS CSK PITCH REPORT IN HINDI : गुजरात टाइटन बनाम चेन्नई सुपर किंग
स्थान :- नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद ( समय 10 मई 2024 सायं 7:30 बजे)
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेल जाएगा मैच नंबर 59 जो सायं 7:30 बजे से शुरू होगा । GT और CSK के बीच होने वाला मैच कभी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि चेन्नई को प्ले ऑफ मे जगह बनाने के लिए जीत जरूरी है तो गुजरात के पास खोने को कुछ नहीं है अगर हर मैच जीतता है तो हो सकता है अंत मे नेट रन रेट मे मामला फसे और GT को भी प्ले ऑफ मे जगह मिल जाए ।
आज का मैच जिस पिच पर होने वाला है जानेंगे उसकी परत दर परत जानकारी कैसी खेलने वाली है कैसा रहेगा मिजाज क्या बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना सकते है या फिर स्पिन करेगी फिर से राज, तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग मिलेगी या फिर पड़ेगी मार किसके नाम होगा पावर प्ले जानेंगे सभी सवालों के जवाब विस्तार से चलिए शुरुआत करते है नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आईपीएल रिकार्ड के साथ । GT VS CSK PITCH REPORT IN HINDI
नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल रिकार्ड
आंकड़ों का प्रकार | आँकड़े |
---|---|
कुल मैच | 31 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 14 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत | 17 |
सबसे बड़ा स्कोर | 233 |
सबसे छोटा स्कोर | 89 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 170 |
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट (GT VS CSK PITCH REPORT IN HINDI)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल कही जाती रही है लेकिन हर बार बड़ा स्कोर नहीं बनता की बार टीम बहुत काम स्कोर पर ही ऑल आउट हो जाती है और पीछा करने वाली टीम भी आसानी से रन नहीं बना पाती इसके कारण लो स्कोरिंग मैच भी बन जाता है । येसा क्यों होता है ? नरेंद्र मोदी स्टेडियम बहुत बड़ा स्टेडियम है इसके ग्राउन्ड मे लगभग 11 पिच है जिनमे से कुछ लाल मिट्टी है कुछ काली मिट्टी से बनी हुई है ।
लाल मिट्टी की पिच पर गति और उछाल अधिक होता है जिसके चलते बल्लेबाज बड़े शॉर्ट आसानी से खेल पाते है और बड़ा स्कोर बना लेते है गेंदबाजों को स्विंग काम मिलती है स्पिन के लिए थोड़ी मदद होती है खास कर दूसरी पारी मे गेंदबाजी करते हुए ।
काली मिट्टी की पिच पर गति और उछाल दोनों लाल मिट्टी की तुलना मे कम होते है जिसके कारण बड़े शॉर्ट खेलना आसान नहीं रहता बल्लेबाजों को संभालके खेलना पड़ता है जिसके चलते बड़ा स्कोर बना पाना आसान नहीं होता । तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलता है गेंद नीची रहती है जिसके कारण LBW आसानी से मिल जाता है स्पिन के लिए भी हमेशा कुछ न कुछ मदद मिलती रहती है ।
आज के मैच मे कैसा रहेगा पिच का मिजाज ?
GT VS CSK PITCH REPORT IN HINDI : गुजरात टाइटन बनाम चेन्नई सुपर किंग मैच मे पिच कौन सी उपयोग की जाएगी इसका बहुत अहम रोल होगा उसी के अनुसार यह मैच चलेगा जिसका सबसे अधिक फायदा गुजरात टीम को हो सकता है क्योंकि गुजरात टीम यहाँ पर बहुत सारे मैच खेल चुकी है आपको गुजरात की प्लेइंग 11 से अंदाजा लग जाएगा की मैच कौंसी पिच पर हो रहा है ।
गुजरात की टीम मे तीन स्पिनर खेलते देखें जाए तो काली मिट्टी की पिच होगी और स्पिन के लिए भरपूर्ण मदद मिलेगी नहीं तो लाल मिट्टी की पिच होगी जिसपर रनों की बारिश होगी और गुजरात उसमे भीगा हुआ या डूबा हुआ नजर या सकता है .
पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम का स्कोर क्या हो सकता है ?
लाल मिट्टी और काली मिट्टी की मिस्ट्री को देखते हुए पहली पारी का स्कोर अलग अलग ही अनुमान लगाया जा सकता है कारण हम पहले ही बता चुके है । पहली पारी मे स्कोर 150 से 200 के बीच रहने की पूरी उम्मीद है ।
क्योंकि मैदान बड़ा है अगर बल्लेबाजी पिच पर भी मैच होता है तो भी बहुत बड़ा स्कोर बनाना आसान नहीं होता क्योंकि सीमा रेखा की लंबाई हमेशा गेंदबाजों के पक्ष मे रहती है स्पिन के लिए सफलता का सबसे बड़ा कारण बड़ी बौंड़री ही है । GT VS CSK PITCH REPORT IN HINDI, CSK VS GT PITCH REPORT IN HINDI .