LSG VS GT PITCH REPORT : लखनऊ की पिच पर कौन रहेगा हाबी, गेंदबाज या बल्लेबाजी

LSG VS GT PITCH REPORT : – 7 अप्रैल 2024 , सायं 7:30 बजे

स्थान :- एकना स्पोर्ट्स लखनऊ

आज का मैच दूसरा मैच लखनऊ सुपर जाइन्ट बनाम गुजरात टाइटन के बीच एकना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ के मैदान मे होने बाला है जिसका सीधा प्रसारण सायं 7:30 बजे से किया जाएगा । एकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ की पिच पर किसका रहेगा बोलबाला, गेंदबाज चटकाएंगे विकेट या बल्लेबाज बरसायएंगे रन जानेंगे खास पिच रिपोर्ट मे साथ ही देखेंगे रिकार्ड हेड टू हेड और स्टेट्स भी और आज के मैच मे क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 सभी पर विस्तार से चर्चा करेंगे । LSG VS GT PITCH REPORT

LSG VS GT PITCH REPORT
LSG VS GT PITCH REPORT

लखनऊ सुपर जाइन्ट बनाम गुजरात टाइटन का मैच कांटे की टक्कर का होगा क्योंकि दोनों टीम जबरदस्त फॉर्म मे है दोनों टीमे 2-2 मुकाबले जीत चुकी है और अपनी स्थिति को और मजबूत करके अंक तालिका मे अपना स्थान और ऊपर सुनिश्चित करना चाहेंगी ।

LSG VS GT HEAD TO HEAD RECORD

लखनऊ सुपर जैंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स आमना सामना

लखनऊ सुपर जाइन्ट के सामने गुजरात के टाइटन की कठिन चुनौती होने बाली है जब भी दोनों टीमे टकराई है मुकाबला कांटे का रहा है लेकिन जीत केवल गुजरात को मिली है, लखनऊ अपनी पहली जीत तलाश रही है गुजरात के सामने । दोनों के बीच अभी तक केवल 4 मैच हुए और चारों बार गुजरात की टीम ने मैच जीते है ।

कुल मैच 4
GT जीता 4
LSG जीता 0
बेनतीजा 0
हेड टू हेड रिकार्ड मे लखनऊ सुपर जाइन्ट कमजोर पड़ती दिखाई देती है लेकिन हर बार टक्कर कांटे की दी है ।

LSG VS GT HEAD TO HEAD STATS

लखनऊ बनाम गुजरात मैच के रिकार्ड

रिकार्ड खिलाड़ी
सबसे अधिक रन शुभमन गिल 157 रन
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर शुभमन गिल 94*
सबसे अधिक विकेट राशिद खान 7 विकेट
बेस्ट बोलिंग फिगर राशिद खान 4/24
इस लिस्ट मे गुजरात के खिलाडीओ का दबदबा रहा है इस कारण सभी मैच गुजरात जीतने मे कामयाब रहा । LSG VS GT PITCH REPORT

आईपीएल 2024 फेयरप्ले अंक तालिका

IPL MATCH

EKANA SPORTS CITY LAKHANOW PITCH/GROUND RECORD

रिकार्ड :-

रिकार्ड आँकड़े
कुल मैच 8
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 5
दूसरी बल्लेबाजी करते हुए जीत 3
सबसे बड़ा स्कोर 199
सबसे छोटा स्कोर 108
पहली पारी का औसत स्कोर 129
जीतने के लिए औसत स्कोर 158
बेस्ट बोलिंग फिगर (मार्कवुड) 5/14
सबसे अधिक विकेट (रवि बिसनोई )9
इस मैदान पर लखनऊ सुपर जाइन्ट ने सभी 8 मुकाबले खेले है जिसमे 4 मे जीत 4 हार का सामना करना पड़ा है । LSG VS GT PITCH REPORT

लखनऊ सुपर जाइन्ट बनाम गुजरात टाइटन मैच की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन लखनऊ सुपर जाइन्ट
शुभमन गिल KL राहुल
ऋद्धिमान शाहा क्विंटन डी कॉक
केन विलियमसन देवदत्त पाडिकल/दीपक हुडा
साई सूदर्सन मार्क स्टॉइनिस/कायल मेयर
विजय शंकर/शाहरुख खान निकोलस पूरन
अजमातुलह ओमारजई कुणाल पाण्ड्या
राहुल तेवतीय मयंक यादव
राशिद खान रबि बिसनोई
मोहित शर्मा नवीन उल हक
नूर अहमद मोहसिन खान
दर्शन नालकंडे आयुष बडोनी
गुजरात की टीम सेट है कोई बड़ा बदलाव देखने नहीं मिलेगा जबकि लखनऊ की टीम मे दो तीन बदलाव करने पड़ेंगे क्योंकि जो खिलाड़ी खेल रहे है उनका प्रदर्सन अच्छा नहीं रहा है । LSG VS GT PITCH REPORT

LSG VS GT PITCH REPORT IN HINDI/EKANA SPORTS CITY LAKHANOW PITCH REPORT

आज के मैच की पिच रिपोर्ट :- पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग है क्योंकि लाल और काली मिट्टी के मिश्रण से बनी इस पिच पर बॉउन्स कम देखने मिलेगा लेकिन शुरुआत मे स्विंग गेंदबाजों को मदद जरूर मिलती है । बीच के ओवर मे स्पिन के लिए पिच से कुछ न कुछ मदद जरूर मिलती है और लो बॉउन्स के कारण LBW मिलने के चांस हमेशा बने रहते है ।

बॉउन्ड्री साइज मीडियम है न छोटा न बड़ा एक आदर्श सीमा रेखा है जो बल्लेबाजों को बड़ा शॉर्ट खेलने की आजादी देती है । ग्राउन्ड का आकार पूर्ण रूप से गोल नहीं होने के कारण कुछ बौंड़री छोटी बड़ी है ।

आईपीएल 2024 के लिए विशेष रूप से बल्लेबाजी पिच का निर्माण कराया गया है जिस पर बल्लेबाज बड़े शॉर्ट खेल सकते है और बड़े स्कोर बनाए जा सकते है । पहले बल्लेबाजी करने इस पिच पर अधिक फायदा देता है क्योंकि बाद मे स्पिन के लिए अधिक मदद मिलती है साथ मे तेज गेंदबाज स्लोवर बॉल के साथ विकेट लेने मे कामयाब हो जाते है ।

आज के मैच मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 से 200 के बीच का स्कोर बना सकती है जो विजयी लक्ष्य साबित हो सकता है । LSG VS GT PITCH REPORT IN HINDI की जानकारी कैसी लगी जरूर बताए ।

Leave a Comment