MI VS DC PITCH REPORT : वानखेडे की पिच किसको आयेगी रास गेंदबाजी या बल्लेबाज

MI VS DC PITCH REPORT :- 7 अप्रैल 2024, समय दोपहर 3:30 बजे

स्थान :- वानखेडे स्टेडियम मुंबई

आज मुंबई इंडियंस के सामने होगा दिल्ली कैपिटल्स का चैलेंज, मुंबई इंडियंस के घरेलू मैदान वानखेडे स्टेडियम मुंबई में आज का मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा l दोनों ही टीमे पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे विराजमान है दिल्ली कैपिटल ने चार मुकाबलो में से केवल एक जीता है तो मुंबई इंडियंस ने तीन मुकाबलो में अभी तक जीतने की शुरुआत नहीं की है l दोनों टीमों के बीच रेस लगी हुई है आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ से बाहर होने की, कौन सबसे पहले बाहर होगा ।

क्या मुंबई इंडियंस हमेशा की तरह अपने बचे हुए मैचों मे वापिसी करके प्लेऑफ़ की रेस मे बनी रहेगी? क्या दिल्ली केपिटल की टीम मे बो दम है जो प्लेऑफ़ का टिकीट दिला सकता है? MI VS DC PITCH REPORT IN HINDI

MI VS DC PITCH REPORT
MI VS DC PITCH REPORT

आज मुंबई इंडियन बनाम दिल्ली केपिटल के बीच होने वाले इस मैच की पिच पर करेंगे चर्चा क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए यह जीत बहुत महत्वपूर्ण है । वानखेडे स्टेडियम की पिच का जो दोहरा चरित्र पिछले मुकाबले मे दिखा वह इस पिच के रिकार्ड और हालात से बिल्कुल अलग था इस लिए पिच को समझना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है । तो चलते है और जानते है MI VS DC PITCH REPORT, वानखेडे स्टेडियम का रिकार्ड, MI बनाम DC हेड टू हेड, प्लेइंग 11, सबसे बड़ा छोटा स्कोर बल्लेबाजी के हालात और गेंदबाजों को मदद सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी हासिल करते है । MI VS DC PITCH REPORT IN HINDI

MI VS DC TODAY MATCH PLAYING11

मुंबई इंडियन और दिल्ली केपिटल टीम की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस दिल्ली केपिटल्स
रोहित शर्मा डेविड वार्नर
ईशान किशन पृथ्वी शॉ
सूर्यकुमार यादव मिशेल मार्स
तिलक वर्मा ऋषभ पंत
डेवोलव ब्रेबिस अभिषेक पोरल
हार्दिक पाण्ड्या ट्रिस्टन स्टबस
टीम डेविड अक्षर पटेल
जसप्रीत बुराह खलील अहमद
आकाश मढ़वाल एनरिक नोरटजे
पीयूष चावला ईशान्त शर्मा
दिलशान मधुशनका /जेसन बहरन्डरोफ कुलदीप यादव/ रशिक सलाम
मुंबई टीम को बदलाव करने की जरूरत है केवल कप्तान हार्दिक का ही नहीं बल्कि पूरी टीम का प्रदर्सन खराब रहा है जिसके कारण पहली जीत तक नसीब नहीं हो रही MI को । दिल्ली के पास अधिक विकल्प नहीं है जो है उन्ही के साथ खेलना पड़ेगा क्योंकि केवल बल्लेबाजी मे विदेशी खिलाड़ी है नोकिया के अलावा कोई विदेशी बड़ा गेंदबाजी विकल्प टीम के पास नहीं है । MI VS DC PITCH REPORT

MI VS DC HEAD TO HEAD RECORD

मुंबई इंडियन बनाम दिल्ली केपिटल आमना सामना

मुंबई बनाम दिल्ली के बिच आँकड़े भी दिलचस्प है दोनों के बीच अभी तक कुल 33 मैच हुए जिसमे MI ने 18 मैच जीते और DC 15 मैच जीती है इस जंग मे मुंबई ने बाजी मारी है, लेकिन अगर बात करे आखिरी 5 मुकाबलों की तो दिल्ली ने 3 जीते मुंबई 2 बार जीत पाया है इस बार दिल्ली की टीम भारी पड़ती नजर आएगी इसमे भी मुंबई ने आखिरी के दोनों मैच जीते है इस लिए फिर लगता है मुंबई का पलड़ा भारी है ।

लखनऊ सुपर जाइन्ट बनाम गुजरात टाइटन

MI VS DC HEAD TO HEAD STATS

प्रमुख रिकार्ड मुंबई इंडियन दिल्ली केपिटल
जीतों की संख्या1815
पहले बल्लेबाजी करते समय मैच जीते 115
दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की 710
सबसे बड़ा स्कोर बनाया 218213
सबसे छोटा स्कोर बनाया 9266
सबसे बड़ी सफल रन चेस173195
सबसे कम स्कोर बचाए का बचाव 142164
सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज रोहित शर्मा (792 रन)वीरेंद्र शहबाग (375 रन)
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर कुनाल पाण्ड्या और दिनेश कार्तिक (86)वीरेंद्र शहबाग (95*)
सबसे अधिक छक्केरोहित शर्मा (37 छक्के)ऋषभ पंत (18 छक्के)
सबसे अधिक चौकेरोहित शर्मा (62 चौके)वीरेंद्र शहबाग (43 चौके)
सबसे अधिक अर्ध शतकरोहित शर्मा 6ऋषभ पंत 3
सबसे अधिक विकेटजसप्रीत बुराह (23 विकेट)अमित मिश्रा (19 विकेट)
सबसे अच्छी गेंदबाजी प्रदर्सन लसिथ मलिंगा (5/13)अमित मिश्रा (4/24)
आईपीएल की टीमों मे खिलाडीओ का बदलाव होता रहता है जिसके चलते कुणाल पाण्ड्या MI से लखनऊ पहुच गए DK अब RCB का हिस्सा है वीरेंद्र शहबाग अब रिटायार्ड हो चुके है जिसके चलते सबसे बड़ी टक्कर मुंबई के रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की दिल्ली के ऋषभ पंत और खलील अहमद से होगी क्योंकि चारों खिलाड़ी बेहतरीन फॉम मे है । MI VS DC PITCH REPORT
आईपीएल 2024 फेयर प्ले अंक तालिका

MI VS DC PITCH REPORT IN HINDI

आज के मैच की पिच रिपोर्ट :- (MI VS DC PITCH REPORT) वानखेडे स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है हमेशा बड़ा स्कोर बनता और बाद मे चेस होता है यह रिकार्ड वर्षों से चला या रहा था लेकिन पिछले मैच मे जो पिच पर स्विंग देखने मिली उसने सभी क्रिकेट जानकारों को चौंका दिया ।

पिछला मैच राजस्थान रॉयल बनाम मुंबई इंडियन के बीच इसी मैदान पर हुआ था जिस पर ट्रेंट बौल्ट और नांदरे बर्गर ने मुंबई के बल्लेबाजों को स्विंग पर ढेर कर दिया बचा हुआ काम चहल की स्पिन ने पूरा कर दिया MI 125 रन ही बना पाया था RR के भी 4 बल्लेबाज आउट हुए, आकाश मधबाल ने 3 विकेट लिए थे इस मैच मे राजस्थान जीत गया था ।

स्विंग के साथ साथ मुंबई के बल्लेबाजों का भी दोष था जो फ़ॉर्म मे नहीं है बल्लेबाजों को अधिक स्थिरता देनी होगी तभी आपके गेंदबाज मैच जीतने का महोल बनाएंगे ।

आज के मैच मे स्विंग गेंदबाजों पर नजरे होंगी खास कर शुरुआती ओवर मे जब गेंद स्विंग होकर अपनी दिशा और बल्लेबाजों की दशा दोनों बदलती है जो भी बल्लेबाज स्विंग का तोड़ निकालेगा बो अपनी टीम के लिए बड़ा योगदान करके मैच जिताएगा ।

आज के मैच मे 180+ का स्कोर बन सकता है क्योंकि पिछले मैच मे जो स्विंग देखा गया उसके बाद पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम अधिक बड़े जो वानखेडे मे देखे जाते है उन स्कोर की तरफ तो नहीं जाएगी परंतु फिर भी 180 + का स्कोर जरूर बनेगा । शुरुआत मे स्विंग जरूर होगी स्पिन के लिए कोई बहुत अधिक मदद नहीं मिलेगी बड़े शॉर्ट देखने जरूर मिलेंगे । MI VS DC PITCH REPORT की जानकारी कैसी लगी जरूर बताए ।

MI VS DC PITCH REPORT IN HINDI, DC VS MI PITCH REPORT IN HINDI

Leave a Comment