आज हम बात कर रहे क्रिकेट जगत मे अपने बल्ले से तूफान लाने वाले tanmay agarwal ipl 2024 (तन्मय अग्रवाल ) जिनको आईपीएल 2024 में किसी भी टीम ने मौका नहीं दिया और 26 जनवरी के दिन रणजी ट्रॉफी में तन्मय अग्रवाल ने इतिहास रचने का काम किया। 26 जनवरी के दिन हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच एक रणजी मुकाबला खेला गया। इस मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तन्मय अग्रवाल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। तन्मय अग्रवाल ने महज 147 गेंद में 300* रन बनाकर सबसे तेज 300 रन का रिकॉर्ड बना डाला ।
TANMAY AGARWAL IPL 2024
(TANMAY AGARWAL BATTING , TANMAY AGARWAL STATS , TANMAY AGARWAL CRICKETER , HYDERABAD OPENER TANMAY AGARWAL , HYDERABAD OPNAR TANMAY AGARWAL , TANMAY AGARWAL AGE 28 YEARS OLD )
तन्मय अग्रवाल ने कर दी रिकॉर्ड की बारिश
तन्मय अग्रवाल ने फास्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ दिया है तन्मय ने केवल 147 गेंद पर 300 रन पूरे कर लिए । इतना ही और भी रिकॉर्ड तन्मय ने अपने नाम कर लिए है जिसमे सबसे तेज दोहरा शतक भी तन्मय के नाम दर्ज हो चुका है । एक और शानदार रिकॉर्ड बनाया है एक दिन में सबसे अधिक 284 रन बनाने वाले भारत के सबसे घातक बल्लेबाज वीरेंद्र सहबाग का रिकॉर्ड अब नहीं रहा क्योंकि एक ही दिन में तन्मय अग्रवाल ने बना दिए 366 रन मात्र 181 गेंदों पर ।
तन्मय अग्रवाल ने कर डाली छक्कों की वारिश डूबे कई पुराने रिकॉर्ड
तन्मय की 366 रन की पारी में लगे 34 चौके और 26 छक्के जिसके चलते फस्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड तन्मय के नाम हो गया जो पहले न्यूजीलेन्ड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के नाम था जिसमें मुनरो ने लगाए थे पारी में 23 छक्के लेकिन अब पारी में 26 छक्के लगाकर तन्मय बने पहले स्थान के सरताज ।
फस्ट क्लास क्रिकेट में सबसे एक मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले शिनवारी जिन्होंने 24 छक्के लगाए थे अब ये रिकॉर्ड भी तन्मय के नाम हो चुका है क्योंकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के 26 तन्मय अग्रवाल ने लगाए है ।
रणजी मैच की पारी में सबसे अधिक रन बॉउन्ड्री से बनाने वाले खिलाड़ी बने तन्मय अग्रवाल
तन्मय अग्रवाल ने रणजी इतिहास में एक पारी में सबसे अधिक रन बॉउन्ड्री से बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है जिसमे केवल बॉउन्ड्री से 292 रन 34 चौके और 26 छक्के लगाकर बनाए जो किसी भी बल्लेबाज से अधिक है । यह रिकॉर्ड पहले सकीबुल घनी के नाम था ।
रणजी मैच में सबसे अधिक रन बॉउन्ड्री से बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची
स्थान | बल्लेबाज | रन | वर्ष |
---|---|---|---|
1 | तन्मय अग्रवाल | 292 | 2024 |
2 | सकीबुल गनी | 236 | 2022 |
3 | केदार जाधव | 228 | 2012 |
4 | संजय मांजरेकर | 222 | 1991 |
5 | ऋषभ पंत | 222 | 2016 |
लेकिन एक बात है जो काफी नाखुश करने वाली हो सकती है सभी के लिए जो नीचे बताई जा रही है ।
TANMAY AGARWAL IPL 2024 में किस टीम के लिए खेलेंगे
धुआधार बल्लेबाजी करने वाले तन्मय अग्रवाल आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। क्योंकि 28 साल के तन्मय अग्रवाल को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। साल 2017 में अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने तब अग्रवाल को 10 लाख की बेस प्राइज में खरीदा था और अपनी स्कॉट का हिस्सा बनाया था । लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और बाद में उन्हे रिलीज भी कर दिया गया ।
IPL AUCTION 2024 के लिए तन्मय ने अपना दिया था लेकिन उनका नाम सॉर्टलिस्ट नहीं हुआ और तन्मय का नाम आईपीएल की बोली में नहीं आया न बोली लगि । इस प्रकार तन्मय आईपीएल 2024 में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है जिसके चलते तन्मय किसी भी टीम के लिए आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे । TANMAY AGARWAL IPL 2024 ANS. NOT PLAYING IN IPL 2024
IPL से सम्बन्धित महत्वपूर्ण लिंक
IPL में सबसे अधिक छक्के | देखें |
IPL में सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच | देखें |
IPL में सबसे तेज 50 | देखें |
IPL में सबसे अधिक विकेट | देखें |
IPL की ऑफिसियल साइट | देखें |
निष्कर्ष
तन्मय अग्रवाल ने रणजी मैच में अपनी बल्लेबाजी से 366 रन बनाकर और 34 चौके , 26 छक्के लगाकर रिकॉर्ड की वारिस कर दी । लेकिन TANMAY AGARWAL IPL 2024 में खेलते नजर नहीं आएंगे क्योंकि आईपीएल ऑक्शन में तन्मय अग्रवाल का नाम सॉर्टलिस्ट नहीं हुआ जिसके चलते उनके नाम पर बोली नहीं लगाई गई और नहीं किसी टीम ने खरीदा , आईपीएल 2024 में तन्मय किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है ।