Today IPL Match RCB vs LSG Pitch Report:- 2 अप्रैल 2024 सायं 7:30 बजे
स्थान :- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलोर)
आज का आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु(बेंगलोर) बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट के बीच होने वाला है, ये मैच काफी रोमनचक होगा क्योंकि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु अपने पहले 3 मैच मे से से दो हर चुकी है और एक मैच जीता है जबकी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 मैच खेले हैं , एक जीत और एक हार के साथ दो पॉइंट खाते में हैं आज का मैच जो भी टीम जीतेगी अंक तालिका मैं अपनी स्थिति सुधारेगी ।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है लेकिन कुछ बदलाव होने के चलते आज क्या रहेगा चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज फिर बरसेंगे रन या गेंदवाज बरपाएंगे कहर, सब कुछ जानेंगे विस्तार से ।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलोर) आईपीएल रिकार्ड
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को समझने के लिए एक नजर आईपीएल के आंकड़ों पर डालते है। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अब तक IPL के कुल 84 मैच हुए हैं जिसमें 37 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 45 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं । 2 मुकाबले बेनतीज रहे जिनका परिणाम सुपर ओवर में निकला। इन आंकड़ों के कारण टॉस जीतने वाले कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनते है क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीतने की संभावना अधिक होती है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलोर) आईपीएल रिकार्ड के कुछ खास रिकार्ड?
रिकॉर्ड | खिलाड़ी | टीम | वर्ष | स्कोर/विकेट |
---|---|---|---|---|
सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर | क्रिस गेल | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | 2013 | 175 |
सबसे ज्यादा छक्के | क्रिस गेल | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | 2013 | 17 |
सबसे ज्यादा रन | लागू नहीं | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | 2013 | 263 |
सबसे तेज शतक | क्रिस गेल | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | 2016 | 30 गेंदों में |
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला | युजवेंद्र चहल | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | लागू नहीं | 49 |
सबसे बड़ा स्कोर :- 263 रन
सबसे छोटा स्कोर :- 82 रन
पहली पारी का औसत स्कोर :- 164 रन
आज के मैच की पिच रिपोर्ट (Today IPL Match RCB vs LSG Pitch Report)
आज के मैच के लिए पिच से क्या उम्मीद है ? चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच शुरूअती ओवर में तेज गेंदबाजों को स्विंग कराने का मौका देती है l दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों के लिए भी थोड़ा घुमाव मिलता है लेकिन यहां की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज हमेशा हावी रहते हैं l शुरुआत के दो-तीन ओवर अगर संभल के बल्लेबाजी कर लिया तो इस पिच पर बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है l पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को शुरूआत के दो-तीन ओवर की स्विंग गेंदबाजी का सामना संभल के करना होगा उसके बाद बड़े शॉर्ट लगाए जा सकते है ।
कितना भी बड़ा स्कोर हो उसका उसका रक्षण कर पाना आसान नहीं होता, क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना और भी आसान हो जाता है क्योंकि रात को ओस पड़ने के कारण स्पिन गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिल पाती और छोटी बाउंड्री के कारण मिस टाइम स्टोक भी सीमा पार चले जाते हैं ।
आज के मैच में पहली पारी का स्कोर 180+ की उम्मीद है l
Today IPL Match RCB vs LSG Pitch Report news
Today IPL Match RCB vs LSG Pitch Report in hindi
Today IPL Match RCB vs LSG Pitch Report की जानकारी पर अपनी राय जरूर दे ।
Very interesting information!Perfect just what I was searching for!Blog money