CAN VS USA MATCH PITCH REPORT : कनाडा बनाम अमेरिका मैच से होगा वर्ल्ड कप टी20, 2024 का आगाज 2 जून से अमेरिका के ग्रैन्ड प्रेरी स्टेडियम से हो रहा है जिसमे दुनिया भर 20 टीमे भाग ले रही है इस वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्ट इंडीज मे संयुक्त रूप से किया जा रहा है । आज के मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुशार सुबह 6 बजे से होगी और सभी मैच का समय अलग अलग है जिसकी सूचना आपको मिलती रहेगी ।
आज के मैच मे पिच का वर्ताव कैसा होगा इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे और जानेंगे पिच से बल्लेबाज या गेंदबाज किसको अधिक मदद मिलने वाली है कितना स्कोर बन सकता है, क्या रिकार्ड रहा है स्पिन को विकेट मिलते है या तेजगेंदबाज करते है बल्लेबाजों का सिकार सब कुछ जानेंगे विस्तार से । CAN VS USA MATCH PITCH REPORT
पिच रिपोर्ट (CAN VS USA MATCH PITCH REPORT)
वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला भारतीय समायानुशार सुबह के 6 बजे से शुरू होगा जिसमे मेजबान यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका बनाम कनाडा के बीच मैच होगा । यह मैच अमेरिका के क्रिकेट ग्राउन्ड ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम मे खेला जाएगा जिसकी पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है । गेंद बल्ले पर आती है बड़े स्कोर बनते है चौके छक्के भी खूब लगते है जिससे दर्शकों का मनोरंजन भी खूब होता है ।
आज के मैच की पिच रिपोर्ट
आज का जिस पिच पर खेल जाने वाला है वह पिच शुरुआती ओवर्स मे स्विंग गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है और बल्लेबाजों के लिए परेशानी मे डाल सकती है, स्विंग के साथ अच्छा नियंत्रण रखने वाले गेंदबाज हमेशा इस पिच पर विकेट लेने मे सफल रहते है ।
दूसरी पारी मे गेंद अधिक स्विंग नहीं करती लेकिन पिच से स्पिन गेंदबाजों के लिए छोटी सी ग्रिप मिलने लगती है जिसके चलते स्पिन गेंदबाजी भी खेल मे अपना योगदान कर सकती है ।
शुरुआती स्विंग को अगर बल्लेबाज संभाल लेते है और विकेट नहीं गवाते तो बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है क्योंकि पिच से बहुत समय तक गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती बल्लेबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्सन खुलकर कर सकते है और बड़े बड़े शॉर्ट खेल कर दर्शकों का मनोरंजन कर सकते है ।
पहली पारी का स्कोर कितना हो सकता है ?
इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 175 के आस पास का हो सकता है क्योंकि पिच शानदार है बल्लेबाज इस पर अच्छा स्कोर कर सकते है लेकिन यह आईपीएल नहीं है इस लिए बहुत बड़े बड़े स्कोर हर मैच मे नहीं बन सकते । इस पिच पर सबसे बड़ा स्कोर 212 और सबसे छोटा स्कोर 50 रन है पहली पारी का औसत स्कोर 159 रन है ।
पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी क्या करना होगा सही फैसला?
ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान है साथ मे स्विंग के लिए थोड़ा मदद है जो पहली पारी मे अधिक कारगर साबित हो सकती है जिसके चलते पहले गेंदबाजी करना और लक्ष का पीछा करना सही फैसला साबित हो सकता है । इस पिच पर 20 मैच मे 11 बार स्कोर का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है । CAN VS USA MATCH PITCH REPORT
ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम टी20 रिकार्ड विस्तार से
ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम टी20 रिकार्ड?
आंकड़ों का प्रकार | आंकड़ा |
---|---|
कुल मैच | 20 |
सबसे बड़ा स्कोर | 212 |
सबसे छोटा स्कोर | 50 |
औसत | 159 |
सबसे बड़ी सफल रन चेस | 184 |
पहली पारी मे बल्लेबाजी करते हुए जीत | 9 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत | 11 |
USA VS CAN MATCH PITCH REPORT IN HINDI, USA VS CAN, CAN VS USA, PITCH REPORT, TODAY MATCH, TODAY MATCH PITCH REPORT. CAN VS USA MATCH PITCH REPORT