IPL 2024: GT VS CSK PITCH REPORT IN HINDI

gt vs csk pitch report in hindi : 25 मार्च 2024 सायं 7:30बजे

स्थान :- एम ए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई)

IPL 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच होने वाला है, ये मैच एम ए चिदम्बरम स्टेडियम चेपॉक चेन्नई में खेला जाएगा, मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा और पहली गेंद 7:30 बजे फेंकी जाएगी l जानेंगे रिपोर्ट कैसी रहने वाली है आज बल्लेबजों को रास आएगी या गेंदबजों के लिए मिलेगी मदद जानेगें सब कुछ हमारी इस खास पिच रिपोर्ट के माध्यम के जरिए ।

खिलाडीओ के हेड टू हेड रेकॉर्ड चेन्नई बनाम गुजरात टाइटन्स

GT VS CSK PITCH REPORT IN HINDI
GT VS CSK PITCH REPORT IN HINDI

एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे खेला गया आखिरी आईपीएल मैच का हाल

RCB ने की पहले बल्लेबाजी

एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में आईपीएल का पहला मैच खेला गया, जो 22 मार्च को आरसीबी और सीएसके के बीच में हुआ था l इस मैच में आरसीबी ने तो टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसमें फाफ डू प्लेससी और विराट कोहली ने तेज तर्रार शुरुआत की, लेकिन उसके बाद लगातार अंतराल पर दो विकेट खो दिए, जिसके कारण रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाई लेकिन आखिरी में अनुज रावत की शानदार बल्लेबाजी के करण 173 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही l

अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी बीच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम थोड़ी लड़खड़ाई जिसके कारण जो लक्ष्य 200 के पार हो सकता था वह 173/6 (20) तक ही सीमित रह गया आरसीबी के बल्लेबाजों की की बात करें तो विराट कोहली ने 20 गेंदों में 21रन बनाय फाफ डू प्लेसिस ने 23 गेंदों में शानदार 35 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल जीरो पर आउट हुए कैमरून ग्रीन ने 22 गेंदों में मात्र 18 रन बनाए।

दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदो में 38 रन की परी खेली और अंत में आकार 25 गेंदों में 48 रन की शानदार पारी अनुज रावत ने खेली जिसने कारण आरसीबी का स्कोर एक सम्मान जनक स्थिति तक पहुच पाया ।

चेन्नई की तरफ सए मुस्तफिजूर ने 4 विकेट लिए और 1 विकेट दीपक चहर ने लिए और 1 विकेट रन आउट हुआ ।

CSK ने किया सफल रन चेस

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत, शानदार रही और ऋतुराज गाइकवाड़ ने 15 गेंदों में 15 रन की सदी हुई पारी खेली, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए , दूसरी तरफ रचिन रवींद्र जो अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे थे उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 गेंदों का सामना किया और 37 रन बनाये लिए। उसके बाद आए अजिंक्य रहाणे 19 गेंदों में 27 रन की परी खेली 18 गेंदों में खेली । शिवम दुबे ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए और नबाद रहे 17 गेंदों पर 25 रन बनाकर रवीन्द्र जड़ेजा भी नबाद लौटे ।

इस प्रकार चेन्नई सुपर किंग ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया।

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए तीन ओवर में 27 रन देकर कर दो विकेट कैमरान ग्रीन ने लिए । तीन ओवर में 28 रन देकर एक विकेट यस दयाल के नाम रहा और करण शर्मा ने दो ओवर में 24 रन दिए और मात्र एक विकेट लेने में कामयाब रहे ।

TODAY IPL MATCH PITCH REPORT : GT VS CSK PITCH REPORT IN HINDI

CSK VS GT PITCH REPORT IN HINDI : पिछले मैच के आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है और इस पर बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सकता है, इसमें स्पिन गेंदबाजी के लिए कोई मदद नहीं दिखाई दि । तेज गेंदबाज के लिए थोड़ी बहुत स्विंग देखने को जरूर मिली है, दो-तीन ओवर अगर बल्लेबाज संभाल कर खेल ले तो उसके बाद बड़ी पारी खेली जा सकती है बड़े शॉर्ट लगाए जा सकते है ।

आज के मैच में 180 से 200 रन के बीच का लक्ष्य, पहली पारी में देखने मिल सकता है दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी शानदार है जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी वह जरूर 180 प्लस रन बनाना चाहेगी। अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी थोड़ी बेहतर नजर आती है क्योंकि अच्छी तेज गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार स्पिन गेंदबाज राशिद खान टीममें मौजुद है जो गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अपना हुनर दिखा सकते है ।

पिच रिपोर्ट

इस पिच पर दूसरा मैच खेला जाना है जिसके कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है की पहली पारी में स्विंग होगी और दूसरी पारी में अगर ओस नहीं गिरती तो स्पिन के लिए मदद जरूर होगी खास कर अगर राशिद खान बाद में गेंदबाजी करने आते है । IPL GT VS CSK PITCH REPORT IN HINDI की जानकारी के बारे मे अपनी राय जरूर दें ।

Leave a Comment