KKR VS RR के बीच देखने मिलेगा शानदार और कांटे की टक्कर बाला मुकाबला दोनों टीमों ने अभी तक शानदार खेल दीखाया दोनों टीमें टेबल मे टॉप पर बिराजमान है । राजस्थान रॉयल ने टेबल मे पहला स्थान कायम कर रखा है तो दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर का कब्जा बना हुआ है दोनों टीमें शानदार फॉर्म मे है और अच्छा क्रिकेट खेल रही है ।
आज के मैच मे देखने वाली बात होगी कौन सी टीम भारी पड़ेगी क्योंकि दोनों के खेलने का अंदाज बिल्कुल अगल अलग है लेकिन जीतने मे दोनों का अंजाम एक जैसा ही है । दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के इतिहासिक मैदान ईडन गार्डन मे होने वाला है जिसकी शुरुआत सायं 7:30 बजे से होगी । कोलकाता की पिच का बर्ताव कैसा रहेगा क्या उम्मीद होगी कितने रन बनेंगे स्पिन को पिच से मदद मिलेगी या तेज गेंदबाजों को मिलेगी स्विंग सभी पहलुयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे ।
KKR VS RR : ईडन गार्डन आईपीएल रिकार्ड
रिकार्ड | आँकड़े |
---|---|
कुल मैच | 88 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 36 |
पहले गेंदबाजी गेंदबाजी करते हुए जीत | 52 |
सबसे बड़ा स्कोर (पहले बल्लेबाजी) | 235 |
सबसे बड़ा स्कोर (दूसरी बल्लेबाजी) | 205 |
सबसे छोटा स्कोर (दूसरी बल्लेबाजी) | 49 |
सबसे छोटा स्कोर (पहले बल्लेबाजी) | 81 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 163 |
कुल शतक बन चुके है (व्यक्तिगत) | 6 |
सबसे बड़ा स्कोर व्यक्तिगत (रजत पटीदार) | 112* |
बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा (सुनील नारायण) | 5/19 |
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज (गौतम गंभीर) | 1407 |
सबसे ज्यादा विकेट (सुनील नारायण) | 63* |
आईपीएल में ईडन गार्डन्स में किस गेंदबाज ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं?
- सुनील नारायण 63
- पीयूष चावला 41
- आन्द्रे रसल 34
- शाकिब अल हसन 21
- कुलदीप यादव 21
इस सूची मे ईडन गार्डन मे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के नाम दिए गए है जिनमे से केवल एक नाम ही(आन्द्रे रसल) तेज गेंदबाज बाकी सब स्पिन गेंदबाजों के नाम है ।
ईडन गार्डन कोलकाता में खेला गया पिछला आईपीएल मैच?
पिछला आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर बनाम लखनऊ सुपर जाइन्ट के बीच हुआ था जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 161/7 (20) स्कोर बनाया जिसमे सबसे अधिक रन 45(32)की पारी निकोलस पूरन ने खेली, मिशेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए बाकी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए। दो विकेट स्पिन गेंदबाजों को मिले 5 तेज गेंदबाजों के खाते मे गए है ।[1]
कोलकाता नाइट राइडर ने 2 विकेट खोकर 162 रन बना लिए केवल 15.4 ओवर मे सबसे बड़ी पारी ओपनर बल्लेबाज फिलिप सोल्ट ने खेली नाबाद 89(47)* lsg के लिए दोनों विकेट मोहसिन खान ने दिलाए ।
ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट : ( KKR VS RR PITCH REPORT IN HINDI )
कोलकाता के ईडन गार्डन मे तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग मिलती है लेकिन उस समय जब समुद्री लहरे तेज हो और तेज हबाएं स्टेडियम की तरफ या रही हो तभी तेज गेंदबाजों को स्विंग करने का मौका मिलता है , स्पिन के लिए हमेशा थोड़ा सा टर्न और ग्रिप मिलता है जिससे कभी भी स्पिन खेल से बाहर नहीं होती ।
कुलमिलाकर अच्छा बल्लेबाजी ट्रेक है जिस पर गेंदबाज भी कुछ प्राप्त कर सकते है ।
KKR VS RR के आज के मैच मे पहले बलेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 180 से 210 के बीच रहने की पूरी उम्मीद की जा सकती है ।
कोलकाता की पिच पर बड़े बड़े स्कोर बनते है और सफलता पूर्वक चेस भी किए जाते है लेकिन इस पिच पर जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिन को मदद मिलने लगती हैl