IPL 2024: KKR vs SRH MATCH HIGHLIGHT Andre Russell 64(25)*

आईपीएल 2024 मैच नंबर 3 23 मार्च 2024 शनिवार आईपीएल २०२४ का तीसरा मैच संराइजर्स हेदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर के बीच खेला गया जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों का बड़ा भारी स्कोर खड़ा किया जिसमें फिलिप्स साल्ट ने शानदार शुरुआत दी और आन्द्रे रसल ने उस शुरुआत को एक धुआंधार अंत में परिवर्तन कर दिया और ANDRE RUSSELL की बल्लेबाजी से ग्राउंड में छक्कों की बारिश हुई जिसे देख कर सारे दर्शक मंत्र मुक्त रह गए ।

Andre Russell 64(25)*
Andre Russell 64(25)*

रसल की शानदार बल्लेबाजी के बाद HEINRICH KLASSEN ने भी दिखाए तेवर KKR को लगभग हरा दिया था मैच ।

IPL 2024 अंक तालिका

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता का स्कोर 208/7(20) ओवर

पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट मात्र 2 (4) रन बनाकर सुनील नारायण रन आउट हो गए । जिसके बाद बल्लेबाजी करने आये वेंकटेश अय्यर भी मात्रा 5 गेंदों का सामना करते हुए सात रन बनाकर आउट हो गए । नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही चलते बने l कप्तान श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद नितीश राणा क्रीज पर आए तो लगा कि कुछ पारी को संभालेंगे और उन्होंने कुछ उसी तरह का प्रयास किया और 11 गेंदों का सामना करके नौ रन बनाए लेकिन अधिक देर टिक नहीं पाए आउट हो गए l

ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए फिलिप्स साल्ट ने एक छोर संभाले रखा और बढ़िया बल्लेबाजी करते रहे, 40 गेंद में 54 रन की शानदार पारी खेली l फिलिप्स सॉलट का बखुबी साथ दिया रमनदीप सिंह ने, जिन्होनें मात्रा 17 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन ठोक डाले जिसमें 4 शानदार छक्के और एक चौका शामिल था ।Andre Russell 64(25)*

KKR vs SRH MATCH HIGHLIGHT: Andre Russell का पावर

उसके बाद आये रिंकू सिंह और आंद्रे रसल ने ईडन गार्डन मे रनों की बारिश कर डाली खासकर आंद्रे रसल जिन्होंने अंत तक बल्लेबाजी की और नाबाद रहे, मात्र 25 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 64 रन कूट डाले जिसमें स्ट्राइक रेट 256 का रहा और आखिरी में जब रिंकू सिंह 23(15) आउट हुए उनके बाद में मिशेल स्टार्क ने आकार 3 गेंदों का सामना करते हुए 6 (३)* बनाए जिसमें एक चौका भी लगाया ।

इस प्रकार कोलकाता नाईट राइडर की टीम ने २०८ रन का बड़ा स्कोर बनाया सात विकेट के नुकशान पर ।

SRH की गेंदवाजी: किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट?

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज़ों में सबसे अच्छी गेंदबाज़ी कि टी नटराजन ने जिन्होनें 4 ओवर में 32 रन देकर महत्तवपूर्ण तीन विकेट दिलाए और मयंक मारकंडे ने चार ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए , कप्तान पैट कमिन्स ने चार ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल की, इसके अलावा किसी और गेंदबाज के नाम कोई भी विकेट नहीं रहा, भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 51 रन दिए । मार्को यंसन ने 3 ओवर मे 40 रन दिए जबकि 1 ओवर मे सहबाज अहमद ने 14 रन दे दिए ।

IPL 2024 ऑरेंज कैप लिस्ट

SRH की गेंदवाजी विश्लेषण

गेंदबाज़ओवररनविकेट
टी नटराजन4323
मयंक मारकंडे4392
पैट कमिन्स4321
भुवनेश्वर कुमार4510
मार्को यंसन3400
सहबाज अहमद1140
टी नटराजन सबसे बेहतर गेंदबाज रहे ।
HEINRICH KLASSEN 63(29) (हेनरिक क्लासेन) का बल्ला
HEINRICH KLASSEN 63(29) (हेनरिक क्लासेन)

SRH की पारी में (बल्लेबाजी )खूब चला, HEINRICH KLASSEN 63(29) (हेनरिक क्लासेन) का बल्ला

मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही और मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने बेहटरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए, अग्रवाल ने 32 रन मात्र 21 गेंद पर , अभिषेक शर्मा ने 32 रन मात्र 19 गेंद पर बनाए उसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 20 गेंद में 20 रन की छोटी सी पारी खेली, एडन मार्करम 18 रन बनकर आउट हो गए । हैदराबाद की टीम की उम्मीद पूरी तरह से टूट गई थी, लगने लगा था कि अब हैदराबाद 208 रन के लक्ष्य के आस-पास भी नहीं पहुंच पाएगी ।

जैसे ही हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी करने उतरे उन्होंने बल्ले से तहलका मचा दिया और 29 गेंद का सामना करते हुए 8 छक्के लगा कर 63 रन की शानदार धुआंधार पारी खेल डाली ,अब्दुल समद 11 गेंदों में मात्रा 15 रन बनाये जबकी शाहबाज अहमद ने 5 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाए ।

आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे पहली गेंद पर क्लासेन ने छक्का मारा दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और तीसरी गेंद पर स्ट्राइक अब्दुल समद के पास थी अच्छी गेंद आई और समद आउट हो गए, चौथी गेंद पर मार्को यंसन ने एक रन लेकर हेनरी क्लासिक को स्ट्राइक पर ला दिया, लेकिन पांचवी गेंद पर हेनरिक क्लासेंन का कैच सुयस शर्मा ने ले लिया और क्लासन आउट हो गए l

आखिरी गेंद पर पाँच रनों की जरूरत थी तब टीम के कप्तान पेट कम बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन बल्लेबाज पेट कम हर्षित राणा की गेंद पर शॉर्ट नहीं लगा पाए और चार रन से हैदराबाद रोमांचक मैच में हार गया लास्ट ओवर की दो गेंदों के बाद मैच पूरी तरह SRH के पक्ष मे था मात्र औपचारिकता लगने लगा था तभी हरसित राणा की गेंदवाजी ने कमाल कर दिया हारा हुआ मैच फिर से KKR जीत गया 4 रन से ।

मैच का आखिरी ओवर

6, 1, W, 1, W, 0,

बल्लेबाजरनगेंदछक्केचौके
मयंक अग्रवाल322114
अभिषेक शर्मा321924
राहुल त्रिपाठी202010
एडन मार्करम181302
हेनरिक क्लासेन632980
अब्दुल समद151111
शाहबाज अहमद16512
मार्को यंसन 1100
पेट कम0100
पैट कमिन्स और मार्को यंसन नाबाद रहे ।

कोलकाता नाइट राइडर की गेंदबाजी

गेंदबाज़ओवररनविकेट
हर्षित राणा4333
आंद्रे रसेल2252
सुनील नारायण4191
वरुण चक्रवर्ती4551
सुरेश शर्मा2180
मिचेल स्टार्क4530
सबसे सफल गेंदवाज रहे हरसित राणा 3/33(4)

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज हर्षित राणा रहे जिन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। आंद्रे रसेल अच्छी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी दो विकेट हासिल किए ।२ ओवर मे 25 रन खर्च करके , सुनील नारायण ने 4ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया जबकी वरुण चक्रवर्ती ने चरणों में 55 रन देकर एक विकेट हासिल किया। सुयस शर्मा ने दो ओवर में 18 रन खर्च किए, कोई विकेट नहीं मिला । जबकी मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर मे 53 रन देकर कोई भी विकेट नहीं लिया। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 53 रन लुटाए। Andre Russell 64(25)*

MATCH HIGHLIGHT Andre Russell 64(25)* क्या आप भी रसेल को शानदार बल्लेबाज मानते है अगर हाँ तो कॉमेंट में जरूर बताए ।

Leave a Comment