LSG VS DC PITCH REPORT IN HINDI : लखनऊ की लाल मिट्टी पर कौन बनेगा नाबाव?

LSG VS DC PITCH REPORT IN HINDI :- मैच का समय 12 अप्रैल 2024 सायं 7:30 बजे

स्थान :- एकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ

लखनऊ सुपर जाइन्ट बनाम दिल्ली केपिटल के बीच एकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ मे मुकाबला आज सायं 7:30 बजे से शुरू होगा । लखनऊ सुपर जैंट्स ने चार मुकाबले खेले है और 3 मे जीत दर्ज की, अंक तालिका मे नंबर 3 पर मौजूद है । दिल्ली केपिटल्स की टीम ने 5 मैच खेलकर केवल चेन्नई सुपर किंग्स को एक मैच हराया बाकी सभी मुकाबलों मे हार का सामना करना पड़ा और अंक तालिका मे आखिरी स्थान पर है ।

LSG VS DC PITCH REPORT IN HINDI
LSG VS DC PITCH REPORT IN HINDI

आज का मैच DC के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि क्योंकि दिल्ली अगर आज का मैच भी हार जाती है तो प्ले ऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुँच जाएगी। लखनऊ आज का मैच जीतकर अंक तालिका मे अपनी स्थिति को और अधिक मजबूज कर सकती है जिसके चलते प्ले ऑफ मे पहुँचने के रास्ते साफ हो जाएंगे ।

आज का मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और इस मैच मे पिच का कितना महत्व होगा किसको मिलेगी मदद बल्लेबाज करेंगे राज या गेंदबाजों की होगी मौज जानेंगे सब कुछ हमारी विशेष पिच रिपोर्ट मे साथ ही बात करेंगे दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों के रिकार्ड की और लखनऊ की पिच रिकार्ड की भी तो चलिए शुरुआत करते है सबसे पहले हेड टू हेड मुकाबले से । LSG VS DC PITCH REPORT IN HINDI

फेयरप्ले अंक तालिका

LSG VS DC HEAD TO HEAD STATS

लकनऊ सुपर जाइन्ट बनाम दिल्ली केपिटल के बीच अभी तक केवल 3 आईपीएल मैच हुए है जिसमे हर बार LSG ने दिल्ली का दिल तोड़ा है कभी भी दिल्ली को जीत नसीब नहीं हुए हर बार हार का सामना करना पड़ा ।

कुल मैच 3
LSG3
DC0
इस टेबल मे साफ दिखाई पड़ता है दिल्ली कितने पानी मे पहले थी और कितने पानी मे आज भी है या आज की जो फॉर्म है बो और भी खराब है। LSG VS DC PITCH REPORT IN HINDI

LSG VS DC: EKANA SPORTS CITY LAKHANOW RECORD

लखनऊ पिच का रिकार्ड

कुल मैच 9
सबसे बड़ा स्कोर 199
सबसे छोटा स्कोर 102
पहली पारी का औसत स्कोर 155
तेज गेंदबाजों ने विकेट लिए 65
स्पिन गेंदबाजों ने विकेट लिए 47
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते 6
बाद मे बल्लेबाजी करते हुए जीते 3
LSG VS DC PITCH REPORT IN HINDI लखनऊ की पिच के आँकड़े गेंदबाजों के पक्ष मे थोड़े से झुके नजर आते है

पिच रिपोर्ट : LSG VS DC PITCH REPORT IN HINDI

एकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ में बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी दोनों के लिए समान अवसर प्राप्त होते हुए देखे गए हैं l दूसरे मैदानो से हटकर इस पिच पर हमेशा गेंदबाज मैच में बने रहते है यहां केवल बल्लेबाजों को रन बनाने का अवसर नहीं मिलता, गेंदबाज भी अपना प्रदर्शन खुल कर दे पाते हैं l

एकाना स्टेडियम में गेंदबाजों को शुरू में स्विंग करने का मौका मिलता है और बीच के ओवर में स्पिनरों के लिए भी अच्छी मदद मिलती है, साथ ही में अंतिम ओवर में रिवर्स स्विंग भी मिलती है, जिसके चलते बल्लेबाजी करना बहुत आसान नहीं होता l

इकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ में स्कोर का बचाव करना काफी आसान होता है क्योंकि दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों के लिए रिवर्सिंग और स्पिनरों के लिए भी मदद मिलती है जिसके चलते बल्लेबाज खुल कर बल्लेबाजी नहीं कर पाते और बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो जाता है l

आज के मैच के लिए पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 170 से 190 के बीच हो सकता है l और अधिक LSG VS DC PITCH REPORT IN HINDI जानकारी पर अपनी महत्वपूर्ण राय जरूर दें ।

Leave a Comment