RR vs PBKS Match Stadium मुल्लानपुर मोहाली पंजाब

RR vs PBKS Match Stadium : राजस्थान रॉयल बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला 13 अप्रैल 2024 को पंजाब के शहर मोहाली मे मुल्लापुर नामक स्थान पर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा जिसकी शुरुआत सायं 7:30 बजे से होगी । आईपीएल 2024 मे पहली बार इस स्टेडियम मे मैच का आयोजन किया गया है इससे पहले कभी भी मुल्लापुर मे ipl मैच नहीं हुए थे एक नया स्टेडियम है और नई पिच है ।

RR vs PBKS Match Stadium
RR vs PBKS Match Stadium मुल्लानपुर मोहाली पंजाब

महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर मे सबसे पहला आईपीएल मैच 23 मार्च 2024 को खेला गया था पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली केपिटल के बीच खेला गया था जिसमे पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की थी । RR vs PBKS Match Stadium

महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर, मोहाली आईपीएल रिकार्ड

महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का पहला आईपीएल मैच 23 मार्च 2024 को DC बनाम पंजाब के बीच खेल गया था जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली केपिटल टीम ने 174/9 का स्कोर निर्धारित 20 ओवर मे दर्ज किया इसमे अभिषेक पोराल ने अंत के ओवर मे आकर 10 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए थे जिसके कारण डीसी की टीम सम्मान जनक स्कोर तक पहुंची ।

174 रन का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही जॉनी बेस्टरों 9 रन और शिखर धवन 22 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए उसके बाद सैम करण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली जिसके कारण पंजाब मैच मे बना रहा उसके बाद लियम लिविंगस्टन ने 21 गेंद पर 38 रन बनाकर मैच जिताया । पंजाब किंग्स ने 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर मे जीत हासिल कर ली थी । RR vs PBKS Match Stadium

महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर, मोहाली आईपीएल रिकार्ड

कुल मैच 2
सबसे बड़ा स्कोर 182
सबसे छोटा स्कोर 174
पहली पारी का औसत स्कोर 152
पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर 180
सबसे बड़ी सफल रन चेस 180
पहली पारी मे बल्लेबाजी करते हुए जीत मिली 0
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत मिली 2
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (नितीश कुमार रेड्डी)64
बेस्ट गेंदबाजी आँकड़े (अर्शदीप सिंह)4/29
महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर, मोहाली मे अभी तक केवल दो मैच हुए है दोनों बार पहले गेंदबाजी करने बाली टीम ने जीत हासिल की है क्योंकि इस मैदान पर स्कोर का पीछा करना आसान रहा है ।

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल प्लेइंग 11

आज के मैच मे क्या होगा पिच का मिजाज? (RR vs PBKS Match Stadium)
आज के मैच मे क्या होगा पिच का मिजाज? (RR vs PBKS Match Stadium)

आज के मैच मे क्या होगा पिच का मिजाज? (RR vs PBKS Match Stadium)

राजस्थान रॉयल बनाम पंजाब किंग्स के मैच मे भी तेज गेंदबाज हाबी रहेंगे इसकी उम्मीद कम है क्योंकि इस पिच पर पहले ही दो मैच खेले जा चुके है और लगभग 80 ओवर की गेंदबाजी हो चुकी है पिच रंग बदल चुका है पहले दो मुकाबलों की तरह इस मैच मे स्विंग का कौण कम होता दिखाई देगा जिसके चलते बल्लेबाज थोड़ा सहज होकर रन बना सकते है ।

आज के मैच मे क्या रह सकता है पहली पारी का स्कोर?

आज जो भी टीम पहले बज़्जेबजी करेगी उसका स्कोर 180 से 200 के बीच रह सकता है । आखिरी मैच

पिच से किसको मिलेगी मदद ?

आज भी तेज गेंदबाजों ओ पिच से मदद मिलेगी क्योंकि इस पिच पर स्विंग मौजूद है जो पहली पारी के दौरान खास रोल निभाती देखी जाती है । पिच से स्पिन के लिए अभी तक कोई खास मदद देखने नहीं मिली है ।

शशांक सिंह का जीवन परिचय (पंजाब किंग्स)

निष्कर्ष

RR vs PBKS Match Stadium महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर, मोहाली मे हुए पिछले दोनों मैच लगभग एक जैसे रहे दोनों बार रनों का पीछा सफलता पूर्वक किया गया । पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम के बल्लेबाजों को स्विंग का सामना करना पड़ता है जिसके कारण विकेट जल्दी जल्दी गिर जाते है और बहुत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं हो पाता और बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम को इसका लाभ मिलता है और मैच दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष मे जाता है । RR vs PBKS Match Stadium

Leave a Comment