PBKS VS SRH : IPL 2024 कौन बनेगा? मोहाली की पिच का महाराज गेंदबाज या बल्लेबाज

PBKS VS SRH (पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हेदराबाद ) 9 अप्रैल 2024 सायं 7:30 बजे

स्थान :- महाराजा यादवेन्द्र सिंह अन्तर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम (मोहाली पंजाब)

पंजाब और हेदराबाद के बीच का यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमे 4-4 मैच खेल कर 2-2जीत दर्ज कर चुकी है और दोनों को अगली जीत आगे के रास्ते को आसान बनाने के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि जो भी टीम इस मैच मे हरेगी उसके लिए आगे की राहें आसान बिल्कुल नहीं होने वालीं ।

PBKS VS SRH : IPL 2024
PBKS VS SRH : IPL 2024

पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हेदराबाद के इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट, ग्राउन्ड रिकार्ड, हेड टू हेड, प्लेइंग 11 सबसे बड़ा स्कोर सबसे छोटा स्कोर आदि सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे और जानेंगे आज के मैच मे कौन बनेगा विजेता किसके खिलाड़ी करेंगे शानदार प्रदर्सन तो चलिए शुरुआत करते है ।

आज के मैच की ड्रीम 11 टीम

प्लेइंग 11 ( PBKS बनाम SRH )

पंजाब किंग्स सनराइजर्स हेदराबाद
शिखर धवन ट्रेविस हेड
जॉनी बेस्टरो अभिषेक शर्मा
प्रभसिमरण सिंह मयंक अग्रवाल
आशुतोष शर्मा एडन मार्करम
जितेश शर्मा हेनरिक क्लासेन
शशांक सिंह अब्दुल समद
शिकंदर रजा/रैली रूसो भुवनेशवर कुमार
सेम करन/कृष बोक्स टी नटराजन
कगीसो रबाड़ा पैट कमीन्स
अरशदीप सिंह मयंक मार्कन्डे
राहुल चहर संवीर सिंह
इंपेक्ट खिलाड़ी पर सबकी नजरें होगी कौन से खिलाड़ी को किस स्थिति मे उतार दिया जाता है ।

PBKS VS SRH HEAD TO HEAD

पंजाब और हेदराबाद टीम का आमना सामना

पंजाब किंग्स रिकार्ड सनराजर्स हेदराबाद
21कुल मैच 21
14जीते 7
7हारे 14
212सबसे बड़ा स्कोर 211
114सबसे छोटा स्कोर 119
पंजाब किंग्स के आँकड़े SRH के खिलाफ शानदार है जिसके चलते PBKS का हौसला बड़ा दिखाई देगा मैच के दौरान ।

महाराजा यादवेन्द्र सिंह अन्तर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम IPL रिकार्ड

इस स्टेडियम की पिच पर केवल एक आईपीएल मैच हुआ है क्योंकि यह स्टेडियम बिल्कुल नया है और यहा पर पहली बार IPL मैच खेले जा रहे है इस लिए बहुत अधिक रिकार्ड और आँकड़े उपलब्ध नहीं है लेकी पिछले मैच के आधार पर हम आपको कुछ विशेष रिकार्ड की जानकारी दे सकते है ।

कुल मैच 1
सबसे बड़ा स्कोर 177
सबसे छोटा स्कोर 174
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 0
दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करते हुए जीते 1
पहली पारी का औसत स्कोर 177
दूसरी पारी का औसत स्कोर 174
केवल एक मैच के आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी प्रदान की गई है ।

महाराजा यादवेन्द्र सिंह अन्तर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम पर आखिरी IPL मैच

इस ग्राउन्ड पर पहला और अभी तक का लास्ट, आईपीएल मैच 23 मार्च पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली केपिटल के बीच खेला गया था जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 174/9(20) का स्कोर बनाया इस मैच मे आखिरी ओवर मे 25 रन बनाते हुए अभिषेक पोरल ने 10 गेंद पर 32 रन की धुआँधार पारी खेली पारी के 5 विकेट तेज गेंदबाजो ने लिए जबकि स्पिन गेंदबाजों के लिए 2 विकेट मिले 2 रन आउट हुए ।

पंजाब किंग्स ने मैच 6 विकेट खोकर जीत लिया जिसमे सैम करन ने शानदार 63 रन की पारी खेली । पारी के 4 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए जबकि स्पिन के लिए 2 विकेट मिले ।

महाराजा यादवेन्द्र सिंह अन्तर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम
महाराजा यादवेन्द्र सिंह अन्तर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम

PBKS VS SRH PITCH REPORT IN HINDI

आज के मैच की पिच रिपोर्ट :-

पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद है शुरुआती ओवर मे स्विंग गेंदबाजों को सफलता मिलती है पिछले मैच की बात करें तो तेज गेंदबाज शुरुआती 5 ओवर तक स्विंग करने मे सफल रहे थे उस समय किसी भी बल्लेबाज को पिच पर स्विंग परेशानी का सबक बनी हुई थी ।

आज भी गेंद शुरुआती ओवर मे स्विंग होगी देखना होगा दोनों टीमों के गेंदबाज किस प्रकार उसका लाभ उठा पते है खास कर SRH टीम के भुवनेश्वर कुमार जो अपनी खतरनाक स्विंग और लहराव के लिए जाने जाते है उनका इस पिच पर स्पैल देखने वाला होगा और पंजाब के गेंदबाज अरशदीप सिंह भी अच्छी स्विंग करवा सकते है ।

स्पिन के लिए कोई खास मदद पिछले मैच मे देखने नहीं मिली जिसके चलते इस मैच मे भी स्पिन से कोई खास प्रदर्सन की उम्मीद नहीं है लेकिन अच्छी लाइन और बल्लेबाज के बड़े शॉर्ट खेलते समय गलती होने से स्पिन को विकेट मिल सकती है ।

आज के मैच मे पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम का स्कोर 180 के ऊपर बन सकता है क्योंकि पिछले मैच के बाद दोनों टीमों को पता है की पिच से शुरुआती ओवर मे स्विंग होने वाली है जिसके कारण पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम शुरुआती ओवर सावधानी से निकाल कर और बीच के ओवर मे बड़े शॉर्ट खेल सकती है और अंतिम ओवर मे विकेट हाथ मे बचाकर डेथ ओवर के गेंदबाजों पर हल्ला बोल होगा ।

PBKS VS SRH WINING PREDICTION

पंजाब किंग्स बनाम संराइजर्स हेदराबाद मैच कौन जीत सकता है ?

जीत की संभावना जीत की संभावना
पंजाब 45%हेदराबाद 55%
दोनों टीमों के पास अच्छे गेंदबाज है लेकिन पंजाब की बल्लेबाजी का प्रदर्सन लगातार अच्छा नहीं हो पा रहा जबकि SRH की बल्लेबाजी रंग मे है और उसके सभी बल्लेबाज किसी न किसी मैच मे रन बना कर विश्वास हाशिल कर चुके है ।

आज के मैच मे कौन बनेगा सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी ?

गेंदबाजी मे भुवनेश्वर कुमार और अरशदीप सिंह से उम्मीद की जा सकती है क्योंकि पिच इनको बहुत मदद देने वाली है ।

बल्लेबाजी मे एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और शशांक सिंह क्योंकि यह बल्लेबाज अच्छी फॉर्म मे है और इनकी बल्लेबाजी स्विंग खत्म होने के बाद आती है और अंतिम ओवर मे भी यह बल्लेबाज अच्छी सुताई कर सकते है ।

Leave a Comment