RCB VS RR PITCH REPORT : कौन बनेगा जयपुर की पिच का राजा, चलेंगे गेंदबाज या बल्लेबाज बजा देंगे बाजा

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल

स्थान :- सवाई मान सिंह इंडूर स्टेडियम जयपुर

RCB VS RR PITCH REPORT :- राजस्थान रॉयल बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह इंडूर स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच होगा । जिसके बारे मे पिच रिपोर्ट, ग्राउन्ड रिकार्ड, हेड टू हेड मुकाबला और जयपुर स्टेडियम पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी कौन रहेगा हाबी सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे ।

RCB VS RR PITCH REPORT : कौन बनेगा जयपुर की पिच का राजा, चलेंगे गेंदबाज या बल्लेबाज बजा देंगे बाजा
RCB VS RR PITCH REPORT : कौन बनेगा जयपुर की पिच का राजा, चलेंगे गेंदबाज या बल्लेबाज बजा देंगे बाजा

राजस्थान रॉयल अपने तीन में से तीन मुकाबले जीत कर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, वही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु अपने चार मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से केवल एक ही जीत पाई है और दो अंको के साथ अंक तालिका में आठवां स्थान प्राप्त किया है आज का मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए बहुत जरूरी होने वाला है क्योंकि अगर एक और मैच यहां पर हर गए तो प्ले ऑफ में जगह बनाना बहुत मुश्किल होगा । अगर राजस्थान की बात करें तो पॉइंट्स टेबल में अगर टॉप दो में बने रहना है तो लगतार मैच जीतने पड़ेंगे तभी आप अंक तालिका में सबसे ऊपर रह पाएंगे । RCB VS RR PITCH REPORT IN HINDI

RCB VS RR HEAD TO HEAD

बेंगलोर बनाम राजस्थान का आमना सामना

कुल मैच 30
RCB जीता 15
RR जीता 12
कोई परिणाम नहीं 3
दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर का मुकाबला होता है हलाकी बेंगलोर इस टक्कर मे आगे रहा है लेकिन दोनों टीमों की फॉर्म देखे तो राजस्थान आगे दिखाई पड़ती है इसलिए दोनों के बीच फिर से कड़ी टक्कर देखने मिलेगी ।
RCB VS RR HEAD TO HEAD
RCB VS RR HEAD TO HEAD । RCB VS RR PITCH REPORT

सवाई मान सिंह इंडूर स्टेडियम जयपुर ग्राउन्ड रिकार्ड

कुल मैच 54
पहले बल्लेबाजी करने पर जीत 20
दूसरी बल्लेबाजी करने पर जीत 34
सबसे बड़ा स्कोर 217
सबसे छोटा स्कोर 59
पहली पारी का औसत स्कोर 160
इस मैदान पर पिछला मुकाबला 28 मार्च को दिल्ली बनाम राजस्थान के मध्य हुआ जो पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम ने जीत लिया था । RCB VS RR PITCH REPORT

नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे होने वाले मैचों की लिस्ट

सवाई मान सिंह इंडूर स्टेडियम का आखिरी आईपीएल मैच

जयपुर के इस मैदान पर आखिरी मैच DC बनाम RR के बीच हुआ जिसमे राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए जिसमे रयान पराग ने नाबाद 84)45) की पारी खेली । अक्षर, कुलदीप, खलील ने 1-1 विकेट लिए ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 173/5 तक ही पहुच सकी डेविड वार्नर ने 49(34) की सबसे बड़ी पारी खेली यूज़वेन्द्र चहल ने 2 और नाँदरे बर्गर ने 2 विकेट लिए ।

इस पिच पर शुरुआत मे स्विंग और बीच के ओवर मे स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलती दिखाई दी जिसके कारण बड़ा स्कोर कर पाना आसान नहीं था ।

RCB VS RR PITCH REPORT IN HINDI

आज के मैच की पिच रिपोर्ट

सवाई मान सिंह इंडूर स्टेडियम की पिच पर नई गेंद के साथ स्विंग करने का मौका मिलता है साथ मे गेंदबाज को अच्छी लाइन और लेंथ का भी ध्यान रखना पड़ता है तभी स्विंग का फायदा मिल पता है ।

गेंद जैसे ही पुरानी पड़ती है स्पिन के लिए मदद मिलने लगती है खास कर कलाई घुमाने वाले गेंदबाजों को अधिक सफलता मिलती है क्योंकि पिच पर स्पिन के लिए ग्रिप मिलती है जिसका फायदा स्पिन गेंदबाज उठा सकते है ।

यह पिच बल्लेबाजों के हिट मे है लेकिन साथ साथ तेज गेंदबाज और स्पिन दोनों के लिए मदद मिलती है जिसके चलते बड़ा स्कोर बना पाना कठिन होता है ।

शुरुआत मे स्विंग को संभालना आसान नहीं होता अगर शुरुआत मे विकेट नहइओ खोए तो बड़ा स्कोर बनता है क्योंकि बीच के ओवर मे संभालके बल्लेबाजी की जा सकती है और आखिरी के पाँच ओवर स्पिन और तेज गेंदबाज किसी को भी कोई मदद नहीं मिलने बाली क्योंकि गेंद पुरानी हो चुकी होती है और अंतिम ओवर मे स्पिन गेंदबाज गायब हो जाते है वही बल्लेबाज सबसे अधिक रन बना सकते है । RCB VS RR PITCH REPORT की जानकारी कैसी लगी जरूर बताए ।

आज के मैच मे स्कोर 170 के ऊपर बन सकता है, लेकिन 200 पार करेगा इसकी संभावना बहुत कम है ।

कौन बनेगा जयपुर का किंग ?

इस पिच पर संजु सेमसन और रयान पराग, विराट कोहलीऔर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी मे रन बना सकते है ।

गेंदबाजी मे ट्रेंट बोल्ट और यूज़वेन्द्र चहल, रीस टॉपली और कारन शर्मा अगर खेलते है । RCB VS RR PITCH REPORT, मैच

Leave a Comment