RR VS GT : कौन बनेगा जयपुर की पिच का महाराज, गेंदबाज या बल्लेबाज

RR VS GT : राजस्थान रॉयल बनाम गुजरात टाइटन 10 अप्रैल 2024 सायं 7:30 बजे

स्थान :- सवाई मानसिंह इंडूर स्टेडियम जयपुर

गुजरात टाइटन और राजस्थान रॉयल का यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह इंदूर स्टेडियम मे सायं 7:30 बजे से खेला जाएगा । गुजरात टाइटन के लिए यह मैच जितना बहुत जरूरी है अगर प्ले ऑफ की रेस मे बने रहना है क्योंकि अगर इस मैच को भी GT हार जाती है तो आगे का रास्ता बहुत मुसकिलों भरा हो जाएगा । राजस्थान की फॉर्म उसे एक और जीत के लिए उकसा रही है क्योंकि राजस्थान एक मात्र येसी टीम है जिसने कोई भी मैच नही हारा और आगे भी इस क्रम को बनाए रखने की पूरी कोशिश होगी । RR VS GT PITCH REPORT

RR VS GT : कौन बनेगा जयपुर की पिच का महाराज, गेंदबाज या बल्लेबाज
RR VS GT : कौन बनेगा जयपुर की पिच का महाराज, गेंदबाज या बल्लेबाज

गुजरात टाइटन ने 5 मैच खेले जिसमे केवल 2 मे जीत हासिल की और 3 मैच मे हार का सामना करना पड़ा है दूसरी तरफ राजस्थान की रॉयल टीम ने अभी तक 4 मैच खेले और सभी मैच जीतने मे सफल रही है । राजस्थान और गुजरात के मैच के लिए प्रयोग की जाने बाली पिच का मिजाज कैसा रहेगा और दोनों टीमों का रिकार्ड क्या कहता है सभी पहलुओ पर विस्तार से चर्चा करेंगे । RR VS GT

आज के मैच की ड्रीम 11 टीम

RR VS GT HEAD TO HEAD

RAJSTHAN ROYAL VS GUJRAT TITANS का आमना सामना

दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों मे गुजरात टाइटन ने राजस्थान रॉयल पर बड़त बना रखी है जिसमे GT 80% और RR 20% पर खड़ी दिखाई देती है ।

कुल मैच 5
गुजरात टाइटन ने जीते 4
राजस्थान रॉयल जीता 1
बेनतीजा 0
गुजरात ने 5 मे से 4 मैच जीते है जबकि एक मात्र मैच RR जीत पाया है ।

सवाई मानसिंह इंडूर स्टेडियम जयपुर IPL रिकार्ड

कुल मैच 55
सबसे बड़ा स्कोर 217
सबसे छोटा स्कोर 59
पहली पारी का औसत स्कोर 160
सबसे बड़ी सफल रन चेस 193
पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम जीती 20
दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने बाली टीम जीती 35
इस ग्राउन्ड मे पहले गेंदबाजी करना और लक्ष्य का पीछा करना अधिक रास आता है । पहली पारी मे केवल दो बार ही 200 के ऊपर का स्कोर बना है और एक बार दूसरी पारी मे ।

सवाई मानसिंह इंडूर स्टेडियम जयपुर मे आखिरी IPL मैच का हाल

इस ग्राउन्ड पर आखिरी मैच RCB बनाम RR के बीच हुआ था जिसमे रॉयल चेलेंजर बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/3(20) का स्कोर खड़ा किया जिसके जबाब मे राजस्थान रॉयल ने 189/4(19.1) का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया । इस मैच मे 2 शतक लगे पहला विराट कोहली ने लगाया और दूसरा जोश बटलर ने लगाया था ।

इस मैच मे केवल 7 विकेट गिरे जिसमे से 5 तेज गेंदबाजों को मिले जबकि 2 विकेट यूज़वेन्द्र चहल ने लिए थे । GT VS RR PITCH REPORT IN HINDI

शशांक सिंह का जीवन परिचय

RR VS GT PITCH REPORT IN HINDI

आज के मैच की पिच रिपोर्ट

जयपुर की इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग मिलती है खास कर पहली पारी और नई गेंद के साथ जिस कारण शुरुआती झटके लग जाते है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाती । स्पिन के लिए कोई खास मदद इस पिच से अभी तक देखने नहीं मिली ।

स्विंग गेंदबाज शुरुआती ओवर मे घातक साबित होंगे और अपनी टीम को विकेट दिला सकते है । राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट और गुजरात के अजमातुलह ऑमरजई इस पिच से लाभ ले सकते है ।

चहल हमेशा ही आईपीएल मे विकेट लेते नजर आते है क्योंकि चहल को डेथ ओवर मे गेंदबाजों कारवाई जाती है जहा विकेट गिरने के चांस बहुत अधिक होते है ।

आज के मैच मे पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम का स्कोर 170 से 190 के बीच हो सकता है क्योंकि इस पिच पर बहुत बड़ा स्कोर कभी कबार ही देखने मिलता है । RR VS GT मैच पिच रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी कैसी लागि जरूर बताए । IPL MATCH

Leave a Comment