RR VS PBKS HEAD TO HEAD RECORD : राजस्थान रॉयल बनाम पंजाब किंग्स हेड तो हेड रिकार्ड

RR VS PBKS HEAD TO HEAD RECORD IN IPL : आईपीएल 2024 अब अपने 65 वे मैच तक पहुच चुका है जिसमे राजस्थान रॉयल और पंजाब किंग्स का मुकाबला 15 मई 2024 को सायं 7:30 बजे से असम के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी मे मैच शुरू होगा जिस पर सभी की नजरे होंगी क्योंकि RR की प्ले ऑफ की सीट अभी भी कन्फर्म नहीं हुई है ।

RR VS PBKS HEAD TO HEAD RECORD
RR VS PBKS

RR VS PBKS HEAD TO HEAD RECORD IN ALL IPL MATCH : आईपीएल 2024 का 65 व मैच बेहद शानदार और रोमांचक होने की उम्मीद लगाई जा रही है क्योंकि राजस्थान रॉयल के लगातार तीन मैच हार जाने के बाद अब प्ले ऑफ मे जगह पुख्ता करने को लेकर शांशय की सुई लटकने लगि है। राजस्थान रॉयल अभी 12 मैच मे 8 जीत के साथ अंक तालिका मे दूसरे स्थान पर है लेकिन LSG और CSK भी 16 अंक तक पहुच सकते है और फिर लड़ाई नेट रन रेट की होगी और राजस्थान की टीम रन रेट मे उलझना नहीं चाहेगी।

पंजाब किंग्स का सफर अब आईपीएल 2024 मे लगभग खत्म हो चुका है आगे प्ले ऑफ मे पहुचने के सारे दरवाजे पहले ही बंद हो चुके है इस कंडिसन मे PBKS बहुत खतरनाक साबित हो सकती है क्योंकि खोने के लिए कुछ नहीं है और आगे आप जा नहीं सकते तो शानदार प्रदर्सन से अगले सीजन के लिए कुछ अच्छी यादें जरूर बना सकते है, पंजाब 12 मैच मे 8 अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन चुकी है ।

RR VS PBKS : Rajasthan Royals vs Punjab Kings Head to Head to Records ( राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड )

राजस्थान रॉयल (RR): अपना पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से हार कर आ रही है जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने केवल 141 रन बनाए थे और चेन्नई की टीम ने 18.2 ओवर मे ही इस स्कोर को हासिल करके जीत हासिल कर ली थी , राजस्थान 5 विकेट से मैच हार गया था । RR VS PBKS मैच रिकार्ड और हेड टू हेड

पंजाब किंग्स (पबक्स) अपना पिछला मैच RCB से हार कर आ रहे है जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चेलेंजर बेंगलोर ने 241 रन बनाए थे और जवाब मे पंजाब की टीम केवल 181 पर सिमट गई थी । इस मैच मे RCB ने 60 रनों से बड़ी जीत दर्ज की जिसके चलते प्ले ऑफ की चोटी सी उम्मीद बनी हुई है ।

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल का आईपीएल 2024 मे आमना सामना दोनों टीमों के बीच इस आईपीएल सीजन मे अभी तक एक ही बार हुआ है जिसमे राजस्थान रॉयल ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी । आज का मैच दोनों के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा मैच होगा । PBKS और RR के बीच अभी तक केवल 27 मैच हुए है जिसमे 16 मैच राजस्थान रॉयल ने जीते जबकि 11 मैच मे पंजाब किंग्स को जीतने मे सफलता मिली है ।

RR VS PBKS पिच रिपोर्ट आज का मैच

Rajasthan Royals vs Punjab Kings All Season Results, stats

वर्ष विजेता जीत का अंतर स्थान
2024 RR3 विकेट मोहाली
2023RR4 विकेट धर्मशाला
2023PBKS5 रन गुवाहाटी
2022RR6 विकेट मुंबई
2021RR2 रन दुबई
2021PBKS4 रन मुंबई
2020RR7 विकेट अबू धाबी
2020RR4 विकेट शारजहाँ
2019PBKS12 रन मोहाली
2019PBKS14 रन जयपुर
2018RR15 रन जयपुर
2018PBKS6 विकेट इंदौर
2015PBKSसुपर ओवर अहमदाबाद
2015RR26 रन पुणे
2014PBKS16 रन शारजहाँ
2014PBKS7 विकेट मोहाली
2013RR8 विकेट मोहाली
2013RR6 विकेट जयपुर
2012RR43 रन मोहली
2012RR31 रन जयपुर
2011PBKS48 रन मोहाली
2010RR9 विकेट जयपुर
2010RR31 रन मोहाली
2009RR78 रन डरबन
2009PBKS27 रन केपटाउन
2008 PBKS41 रन मोहाली
2008RR6 विकेट जयपुर
राजस्थान रॉयल बनाम पंजाब किंग्स ( RR VS PBKS ) के बीच हुए अभी तक के 27 मैच का पूरा आंकड़ा दिया गया है किस टीम ने कब कब जीत हासिल की और किस स्थान पर । RR VS PBKS ALL SEASON RESULT इन IPL

Leave a Comment