LSG vs PBKS मैच हाईलाइट: मयंक यादव (MAYANK YADAV) 3/27 (4)

LSG vs PBKS मैच हाईलाइट : MAYANK YADAV:- लखनऊ सुपर जाइन्ट बनाम पंजाब किंग्स मैच मे पंजाब के मुंह से जीत छीन ले गए युवा मयंक यादव जिन्होंने अपने आईपीएल का आज डेब्यू किया और पहले ही मैच मे हार को जीत मे बदल दिया, क्योंकि लखनऊ सुपर जाइन्ट के 199 रन का स्कोर छोटा दिखने लगा था जब बिना विकेट के पंजाब के बल्लेबाजों ने 102 रन बना लिए थे, मात्र 11.3 ओवर मे उसके बाद इस युवा स्पीड गन गेंदबाज का पदार्पण हुआ ।

और क्या खास हुआ पहला ही विकेट इंग्लैंड टीम के शानदार और विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बैस्टरो का लिया । इस विकेट के बाद भी शिखर धवन क्रीज पर डटे हुए थे और साथ देने आए प्रभसिमरण ।

LSG vs PBKS मैच हाईलाइट: मयंक यादव (MAYANK YADAV) 3/27 (4)
LSG vs PBKS मैच हाईलाइट: मयंक यादव (MAYANK YADAV) 3/27 (4)

लखनऊ सुपर जाइन्ट ने बनाया 199/8 (20) का स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक के अर्धशतक 54(38) की शानदार पारी और निकोलस पुरण 42(21) और कुणाल पाण्ड्या के 43(22) की तेज तरार पारियों की बदोलत 199 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया ।

सैम कारण ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए और 2 विकेट अरशदीप ने लिए , कगीसो रबाड़ा और राहुल चहर ने 1-1 विकेट हासिल किए ।

पंजाब किंग्स के लिए धवन और बेस्टरों की शतकिए सलामी

199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम की ओपनिंग साझेदारी 102 रनों की रही जिसके बाद लगने लगा था पंजाब आसानी से मैच जीत जाएगा । पारी का बारह वा ओवर निकोलस पुरण ने आईपीएल का पहला मैच खेल रहे युवा मयंक यादव के हाथ मे दे दिया उसके बाद ओवर की तीसरी बाल पर ही जॉनी बेस्टरों 42(29)को कैच करवा दिया और मैच का पहला विकेट गिर गया और मयंक यादव को अपने आईपीएल केरियर की पहली विकेट मिल गई ,

लेकिन ये केवल शुरुआत थी । नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए प्रभसिमरण ने तेजी से रन बटोरे केवल 6 गेंदों पर ही 19 रन बना लिए लेकिन मयंक यादव की तेज तरार गेंद पर अपना विकेट नहीं बचा पाए ।

Narendra Modi Stadium आईपीएल रिकार्ड

मयंक यादव की स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटा की गति को छु रही थी और जितेश शर्मा का भी विकेट मयंक यादव ने ले लिया जिसके बाद दबाव बना और शिखर धवन 70(50) बनाकर कर मोहसिन खान का सिकार हो गए और घायल लियाम लिविंग्सटान 28(17)*ने जरूर कुछ लंबे शॉर्ट खेले लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पंजाब मैच हार चुकी थी । अंतिम ओवरों मे मुहसिन खान ने दो विकेट लिए ।

लखनऊ सुपर जाइन्ट ने 21 रन से मैच जीत लिया मैच के हीरो रहे मयंक यादव 3/27(4)

LSG vs PBKS मैच हाईलाइट: मयंक यादव (MAYANK YADAV) 3/27 (4)
LSG vs PBKS मैच हाईलाइट: मयंक यादव

मयंक यादव का शानदार IPL पदार्पण

आईपीएल केरियर का पहला मैच खेल रहे युवा तेज गेंदबाज ने अपनी गति के दम पर पंजाब किंग्स के तीन बड़े बल्लेबाजों को आउट किया लगातार 145 के ऊपर की गति से गेंदबाजी की और शानदार लाइन लेंथ के साथ विकेट भी गिराए सभी विकेट कैच ऑउट के मिले ।

मयंक यादव ने 155 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को भी टच किया जो काफी शानदार था ।

मैच का स्कोर कार्ड

Leave a Comment