CSK VS SRH PITCH REPORT : किसका रहेगा पलड़ा भारी कौन मारेगा बाजी गेंदबाज या बल्लेबाजी

CSK VS SRH PITCH REPORT : 5 अप्रैल 2024 सायं 7:30 बजे

स्थान :- राजीव गांधी इंटर्नेसनल स्टेडियम हेदराबाद

आज का मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा जिसका सीधा प्रसारण शाम 7:30 बजे से देखा जा सकता है l चेन्नई सुपर किंग ने अपने तीन में से दो मुकाबलो मे जीता हासिल की और एक में हार का सामना करना पड़ा, दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 में से केवल एक मुकाबला जीता है और दो में हार का सामना करना पड़ा है l आज के मैच में कैसी रहेगी हैदराबाद की पिच इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ।

CSK VS SRH PITCH REPORT : किसका रहेगा पलड़ा भारी कौन मारेगा बाजी गेंदबाज या बल्लेबाजी
CSK VS SRH PITCH REPORT : किसका रहेगा पलड़ा भारी कौन मारेगा बाजी गेंदबाज या बल्लेबाजी

दोनों टीमों के बीच हुए मैच के सभी रिकार्ड पर विस्तार से बात होगी जैसे पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकार्ड, बड़ा छोटा स्कोर सबसे अधिक रन सबसे अधिक विकेट और भी बहुत कुछ तो चलिए शुरुआत करते है ।

CSK VS SRH HEAD TO HEAD

चेन्नई बनाम हेदराबाद का आमना सामना

कुल मैच 19
चेन्नई सुपर किंग्स 15
सनराइजर्स हेदराबाद 4
दोनों टीमों के बीच बीच कुल 19 मैच हुए है जिसमे से 15 मैच मे चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है जबकि केवल 4 बार सनराइजर्स हेदराबाद को जीत हसित हुई है । चेन्नई का पलड़ा बहुत भारी है रहा है हेदराबाद के आगे ।

फेयर प्ले अंकतालिका

राजीव गांधी इंटर्नेसनल स्टेडियम हेदराबाद IPL रिकार्ड

कुल मैच 80
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 31
दूसरी बल्लेबाजी करते हुये जीत 39
सबसे बड़ा स्कोर 277
सबसे छोटा स्कोर 80
पहली पारी का औसत स्कोर 178.5
दूसरी पारी का औसत स्कोर 148
सबसे अधिक रन बनाने बाला बल्लेबाज (1623) डेविड वार्नर
सबसे अधिक विकेट लेने बाला गेंदबाज (42) भुवनेश्वर कुमार
तेज गेंदबाजों द्वारा लिए गए विकेट 531
स्पिन गेंदबाजों द्वारा लिए गए विकेट 223
राजीव गांधी स्टेडियम का सबसे बड़ा स्कोर संनराइजर्स हेदराबाद ने पिछले मुकाबले मे ही बनाया है 277 मुंबई इंडियन के विरुद्ध । आईपीएल मैच
CSK VS SRH PITCH REPORT
CSK VS SRH PITCH REPORT : किसका रहेगा पलड़ा भारी कौन मारेगा बाजी गेंदबाज या बल्लेबाजी

CSK VS SRH PITCH REPORT IN HINDI

आज के मैच की पिच रिपोर्ट

CSK VS SRH PITCH REPORT : यह मैच उसी पिच पर होने वाला है जिस पर पिछला मैच SRH बनाम MI के बीच हुआ था और SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था और मुंबई भी 245 रन तक पहुच गया था ।

इस पिच पर रनों की वारिष फिर से हो सकती है क्योंकि शुरुआती दो तीन ओवर मे अगर एक दो विकेट नहीं गिरते तो बड़ा धमाका होने के पूरे अवसर बने रहते है स्विंग कुछ खास नहीं मिलती केवल नई गेंद के कारण ही कुछ स्विंग हो सकती है , स्पिन के लिए बहुत मुस्किल बाल मैच होने वाला है ।

पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम 200 पर का स्कोर बना सकती है ।

CSK VS SRH PITCH REPORT की जानकारी कैसी लागि जरूर बताए ।

Leave a Comment