IPL 2024 : GT VS PBKS, PITCH REPORT, DREAM11, PLAYING11, HEAD TO HEAD, RECORD, IN HINDI

GT VS PBKS (गुजरात टाइटन बनाम पंजाब किंग्स) : 4 अप्रैल 2024 सायं 7:30 बजे

स्थान :- नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद ( गुजरात )

आज का मैच पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात में खेला जाएगा जो शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। पंजाब किंग्स ने तीन मैचों में केवल एक जीत हासिल की है और अंक तालिका में सातवे में स्थान पर है वहीं गुजरात टाइटंस ने तीन मैचों में दो मुकाबले जीत कर अंकतालिका में पाँचवे स्थान पर बने हुए हैं, आज का मुकाबला जीत कर दोनों ही टीम अपनी अंक तालिका में स्थिति को सुधारने का प्रयास करेंगी l

IPL 2024 : GT VS PBKS, PITCH REPORT, DREAM11, PLAYING11, HEAD TO HEAD, RECORD, IN HINDI
IPL 2024 : GT VS PBKS, PITCH REPORT, DREAM11, PLAYING11, HEAD TO HEAD, RECORD, IN HINDI

आज के मैच के बारे लिए महतवपूर्ण जानकारी पर चर्चा करने वाले हैं जिसमे पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम, दोनों टीम के हेड टू हेड मुकाबले में रिकॉर्ड और दोनों टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, किसके जीतने के चांस अधिक और आज का मैच कौन जीतेगा ? हर सवाल के जवाब पर विस्तार से चर्चा करेंगे चलिए शुरुआत करते है । [1]

PBGS VS GT PLAYING11

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच मे संभावित टीमें

गुजरात टाइटन्स पंजाब किंग्स
शुभमन गेल (कप्तान)शिखर धवन (कप्तान)
ऋद्धिमान शाहा (कीपर)जॉनी बेस्टरों (कीपर)
साई सूदर्सन प्रभसिमरण सिंह
विजय शंकर जितेश शर्मा
डेविड मिलर सेम करण
अजमातुलह ओमरजई लियम लिविंगस्टन/राइली रूसो
राहुल तेवतिया अर्शदीप सिंह
राशिद खान राहुल चहर
मोहित शर्मा कगीसो रबाड़ा
नूर अहमद हर्सल पटेल
उमेश यादव हरप्रीत ब्रार
लिविंग्सटन के स्थान क्रिस बॉक्स और जॉनी बेस्टरों के स्थान पर राइली रूसो पंजाब टीम मे आ सकते है । गुजरात टीम मे किसी बदलाव की गुजाइस नहीं है ।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम रिकार्ड

IPL 2024 : GT VS PBKS, PITCH REPORT, DREAM11, PLAYING11, HEAD TO HEAD
IPL 2024 : GT VS PBKS, PITCH REPORT, DREAM11, PLAYING11, HEAD TO HEAD, RECORD, IN HINDI

GT VS PBKS HEAD TO HEAD

गुजरात टाइटन बनाम पंजाब किंग्स का आमना सामना

कुल मैच 3
गुजरात ने जीते 2
पंजाब ने जीते 1
दोनों टीमों का केवल तीन बार सामना हुआ है जिसमे गुजरात ने दो बार जीत हासिल की 1 बार पंजाब ने सफलता हासिल की है ।

PBKS VS GT PITCH REPORT IN HINDI

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन मैच की पिच रिपोर्ट

मौसम रिपोर्ट :-

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद मे आज मौसम साफ है और हवाये चल रही है वर्षा होने की कोई संभावना नहीं बताई गई है रात में भी मौसम साफ राहनी की पूरी उम्मीद है ।

रिकार्ड :-

सबसे बड़ा स्कोर 233 रन

सबसे छोटा स्कोर 102 रन

औसत स्कोर पहली पारी 172

औसत दूसरी पारी स्कोर 156

सबसे बड़ी सफल रन चेस 207 रन

पिच रिपोर्ट :-

आज के मैच मे पिच लाल मिट्टी वाली उपयोग होने बाली है जो पिछले मैच मे उपयोग की गई थी लगभग उसी के जैसी लग रही है । आपको याद दिला दे नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे 10 पिचे है जिन पर मैच खेले जाते है जिसमे कुछ लाल मिट्टी की है और कुछ काली मिट्टी से बनी है ।

आज की पिच पर तेज गेंदबाजों को थोड़ा स्विंग और बॉउन्स मिलने वाला है साथ मे स्पिन गेंदबाज के लिए पिच से खास मदद मिल सकती है अगर ऑस नहीं पड़ती, क्योंकि दूसरी पारी मे अधिक स्पिन होने की संभावना है अगर ओस आती है तो स्पिन गेंदबाजों मदद मिलना बहुत मुस्किल हो जाता है ।

आज के मैच मे पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम 180 से ऊपर का स्कोर बना सकती है ।

GT VS PBKS DREAM11 TEAM TODAY MATCH

गुजरात बनाम पंजाब मैच के लिए ड्रीम 11 टीम

विकेट कीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान शाहा, जॉनी बेस्टरों
बल्लेबाज शुभमन गिल, शिखर धवन, साई सूदर्सन
ऑल राउंडर सेम करन
गेंदबाज राशिद खान, मोहित शर्मा, कगीसो रबाड़ा, अर्शदीप सिंह नूर अहमद
कप्तान रशीद खान और उप कप्तान सेम करन को बना सकते है ।

हेड टू के लिए कप्तान और उप कप्तान

कप्तान उप कप्तान
शुभमन गिल शिखर धवन
सेम करण राशिद खान
साई सूदर्सन मोहित शर्मा
ये सभी टीमे आपके लिए फायदे मंद साबित होंगी ।

मेगा लीग के लिए कप और उप कप्तान

कप्तानउप कप्तान
मोहित शर्मा अजमातुलह ओमरजई
राशिद खान साई सूदर्सन
नूर अहमद शुभमन गिल
हर्षल पटेल और अजमत उमरजाई को लेकर भी एक अच्छी टीम बनाई जानी चाहिए मेगा लीग के लिए ।
GT VS PBKS मैच के बारे मे यह जानकारी कैसी लगी जरूर बताए ।

Leave a Comment