DC VS SRH : कौन बनेगा? दिल्ली की पिच का नेता, जानिए हमारी टीम की विशेष पिच रिपोर्ट मे

DC VS SRH PITCH REPORT IN HINDI : 20 अप्रैल 2024 सायं 7:30 बजे

स्थान :- अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली

दिल्ली केपिटल्स बनाम संराइजर्स हेदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का मैच नंबर 35 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मे सायं 7:30 बजे से शुरू होगा । अरुण जेटली स्टेडियम मे IPL 2024 का पहला मैच होगा और यहा पर चार और मैच खेले जाने है जिसमे से पहला मैच आज डीसी बनाम SRH के बीच आज खेल जा रहा है ।

कैसी रहेगी दिल्ली की पिच क्या स्कोर रहेगा सेफ कौन बनेगा पिच का बाजीगर किसको मिलेगी पिच से मदद, स्पिन को मिलेगी ग्रिप या तेज गेंदबाज बरपाएंगे स्विंग से कहर जानेंगे सब कुछ विस्तार से चलिए एक एक करके सभी सवालों पर चर्चा करते है और जानते है दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के रिकार्ड के बारे मे साथ ही जानेंगे हमारी टीम द्वारा दर्ज की गई पिच रिपोर्ट के बारे मे भी ।

DREAM11 TEAM TODAY MATCH

DC VS SRH : कौन बनेगा? दिल्ली की पिच का  नेता, जानिए हमारी टीम की विशेष पिच रिपोर्ट मे
DC VS SRH : कौन बनेगा? बाजीगर

DC VS SRH PLAYING11 (आज के मैच की संभावित एकादश)

DCSRH
फ्रेजर मेकगुरक ट्रेविस हेड
पृथ्वी शॉ अभिषेक शर्मा
अभिषेक पोरल एडन मार्करम
ऋषभ पंत हेनरिक क्लासेन
सुमित कुमार अब्दुल समद
अक्षर पटेल सहबाज अहमद
साई होप/डेविड वार्नर पैट कमीन्स
ट्रिस्टन स्तबस भुवनेश्वर कुमार
एनरिक नोरतजे टी नटराजन
कुलदीप यादव राहुल त्रिपाठी
खलील अहमद नीतेश कुमार रेड्डी
दोनों टीमें जरूरत के अनुसार इंपेक्ट खिलाड़ी का चयन कर सकती है ।

CSK VS LSG पिच रिपोर्ट

DC VS SRH HEAD TO HEAD

रिकार्ड दिल्ली केपिटल संराइजर्स हेदराबाद
कुल मैच 2323
जीते 1112
अरुण जेटली स्टेडियम मे मैच हुए 66
जीते 15
दोनों टीमों के आँकड़े अच्छे है दोनों के बीच कडा मुकाबला देखने मिलेगा ।
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली आईपीएल रिकार्ड
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली आईपीएल रिकार्ड

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली आईपीएल रिकार्ड

कुल मैच 84
सबसे बड़ा स्कोर 231
सबसे छोटा स्कोर 83
पहली पारी का औसत स्कोर 163
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 37
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत 46
कोई परिणाम नहीं 1
सबसे बड़ी सफल रन चेस 213
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली मे खेले गए मैच का रिकार्ड केवल खास और महत्वपूर्ण आँकड़े ।
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट?
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट?

अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट?

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच विशेष रूप से स्पिनर्स के लिए मददगार होती है। क्योंकि पिच स्पिनर के लिए अनुकूल है लेकिन इसके बाबजूद स्पिन को विकेट काम मिलते है और रन अधिक पड़ते है । छोटे मैदान के कारण यहां पर चौके और छक्के अधिक लगते हैं जिसके कारण मिस टाइम स्टोक भी सीमा पार चले जाते है अरुण जेटली स्टेडियम भारत के सबसे छोटे स्टेडियम मे से एक है इस लिए यहाँ बड़े स्कोर बनते अकसर देखे जाते है ।

जब बल्लेबाज इस मैदान पर सैट हो जाते हैं, तो उन्हें गेंदबाजों की पिटाई करने में आसानी होती है। इसी वजह से, अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के मैच हमेशा रोमांचक होते हैं, जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच टकराव देखने को मिलता है।

अरुण जेटली स्टेडियम मे स्विंग आम तौर पर देखने नहीं मिलती लेकीन नई गेंद और गेंदबाज की काबिलियत से शुरुआती ओवर मे थोड़ा स्विंग देखने मिल सकता है ।

तेज गेंदबाजों और स्पिन दोनों के लिए समस्या एक समान होती है छोटी बॉउन्ड्री के साथ कोई भी बल्लेबाज मिस टाइम करके भी छक्का ले जाता है जिससे गेंदबाज निराश होते दिखाई पड़ते है ।

आज के मैच मे संभावित स्कोर : पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम का स्कोर 200 के पार जाने की पूरी संभावना है ।

इस मैच का स्कोर देखने के लिए क्लिक करें

Leave a Comment