PBKS VS RCB PITCH REPORT IN HINDI : किसका चलेगा सिक्का गेंदबाज या बल्लेबाजी, जानिए HPCA स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या कहती है?

PBKS VS RCB PITCH REPORT IN HINDI : पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चेलेंजर बेंगलोर मैच पिच रिपोर्ट

स्थान :- हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएसन स्टेडियम ( समय 9 मई 2024 सायं 7:30 बजे )

PBKS बनाम RCB मैच काफी रोमांचक और शानदार होने वाला है क्योंकि दोनों टीमें अभी भी प्ले ऑफ मे पहुँचने का रास्ता बना सकती है, हालाकी दोनों मे से कोई एक ही आज के मैच के बाद आगे की उम्मीद कर सकता है क्योंकि कोई एक टीम आज का मैच हार कर प्ले ऑफ की उम्मीद छोड़ कर रेस से बाहर हो जाएगी और एक टीम की उम्मीदें और अधिक बदती नजर या सकती है । RCB और PBKS दोनों ने ही 11-11 मैच खेल कर 4-4 जीत हासिल की है जिसके चलते RCB नंबर 7 PBKS नंबर 8 पर है दोनों की रन रेट मे अधिक अंतर नहीं है RCB थोड़ा आगे है ।

PBKS VS RCB PITCH REPORT IN HINDI
PBKS VS RCB PITCH REPORT IN HINDI

जो भी टीम आज का मैच जीत जाती है उसकी आगे की उम्मीद बनी रहेगी और जो हारा बो रेस से बाहर हो जाएगा, जो टीम जीत गई उसके पास 10 अंक हो जाएंगे और आगे आने वाले दो मैच और जीतकर 14 अंक तक पहुचा जा सकता है अगर चेन्नई और हेदराबाद एक एक मैच हार गई तो सभी के पास 14-14 अंक होंगे और नेट रन रेट के आधार पर प्ले ऑफ मे एंट्री मिल सकती है जिसकी उम्मीद कम है लेकिन IPL मे कुछ भी संभावना बनी रहती है जब तक आखिरी परिणाम घोषित न हो जाए । PBKS VS RCB PITCH REPORT IN HINDI

DREAM 11 TEAM TODAY MATCH (आज के मैच की ड्रीम 11 टीम)

HPCA स्टेडियम मे आखिरी मैच

5 मई 2024 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया जिसमे चेन्नई ने 28 रन से जीत दर्ज की ।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की टीम ने 167/9 (20) का स्कोर खड़ा किया जिसमे रवींद्र जडेजा ने 43(26) के साथ सबसे बड़ी पारी खेली साथ मे ऋतुराज गायकवाड ने 32(21) की पारी खेली और डेरील मिशेल ने 30(19) की पारी खेलकर टीम को 167 तक पहुचने मे अहम भूमिका निभाई ।

पंजाब किंग्स की तरफ से हर्षल पटेल और राहुल चहर ने 3-3 विकेट लिए 2 विकेट अर्शदीप सिंह के नाम रहे ।

पंजाब किंग्स ने 167 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 139/9 (20) का स्कोर किया जिसमे सबसे अधिक रन प्रभसिमरण सिंह ने 30 (23) बनाए इसके अलाबा शशांक सिंह ने 27 रन की पारी खेली बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने मे नाकाम रहा ।

चेन्नई के गेंदबाज सिमरजीत और तुषार ने 2-2 विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर चेन्नई की जीत मे अहम भूमिका निभाई । स्कोर कार्ड

HPCA स्टेडियम आईपीएल रिकार्ड (धर्मशाला)

आँकड़े का प्रकार आंकड़ा
कुल मैच 12
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 7
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत 5
सबसे बड़ा स्कोर 232
सबसे छोटा स्कोर 116
पहली पारी का औसत स्कोर 176
धर्मशाला मे पहले बल्लेबाजी करना अधिक उपयोगी साबित हुआ है अभी तक के रिकार्ड को देखते हुए । PBKS VS RCB PITCH REPORT IN HINDI

GT VS CSK पिच रिपोर्ट 10 मई

पिच रिपोर्ट : PBKS VS RCB PITCH REPORT IN HINDI

हिमाचल प्रदेश के इस मैदान पर बड़े बड़े स्कोर बनते है और इसको बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मन जाता रहा है लेकिन दुनिया के सबसे सुंदर क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला मे तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है । जिसके चलते बड़े स्कोर बनते है लेकिन चेस कर पाना बहुत कठिन हो जाता है ।

PBKS VS RCB PITCH REPORT IN HINDI आज के मैच मे भी पिच उसी तरह रहने की उम्मीद है जिसके लिए धर्मशाला जाना जाता है तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवर मे स्विंग का भरपूर्ण लाभ मिल सकता है साथ ही पिच पर गति और उछाल अधिक नहीं मिलने वाला जिसके चलते गति मे परिबर्तन करने वाले गेंदबाज अपनी प्रतिभा दिखा सकते है और बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर दर्ज करने से रोक सकते है ।

स्पिन के लिए यह पिच और भी अच्छी होती दिखाई पद रही है क्योंकि यह मैच उसी पिच पर खेल जाना है जिस पर पहले भी एक मैच खेला जा चुका है जिसके चलते कुछ निशान और दरारें पिच है जो स्पिन के लिए मदद कर सकती है । PBKS VS RCB PITCH REPORT IN HINDI

आज के मैच मे क्या होगा पहली पारी का स्कोर?

पहले बल्लेबाजी करने बाली टीम 170 के ऊपर का स्कोर जरूर बनाना चाहेगी तभी वह स्कोर को सुरक्षित कर सकती है । बहुत बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद नहीं है क्योंकि पिच बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों के लिए भी मदद करती है । PBKS VS RCB PITCH REPORT IN HINDI, RCB VS PBKS PITCH REPORT IN HINDI

1 thought on “PBKS VS RCB PITCH REPORT IN HINDI : किसका चलेगा सिक्का गेंदबाज या बल्लेबाजी, जानिए HPCA स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या कहती है?”

Leave a Comment